ब्राह्मणों को लेकर CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, अब पुजारी करेंगे मंदिरों के जमीनों की नीलामी
भोपाल: सीएम चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मणो को लेकर बड़ी बात कही है। चुकी चुनावी वर्ष है , इसलिए राजनितिक विश्लेषक उनके इस कदम को बड़ा सियासी कदम बता रहे है। बहरहाल उनके इस घोषणा से ब्राह्मण समुदाय कितना प्रभावित होगा यह तो वक्त ही बता पायेगा, परन्तु सीएम की इस घोषणा से राजनितिक गलियारों में चर्चा जरूर शुरू हो गयी है।
चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मणों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि अब मंदिरों से लगी जमीनों की नीलामी कलेक्टर नहीं कर सकेंगे. बल्कि इन जमीनों की नीलामी अब मंदिर से जुड़े पुजारी कर पाएंगे. लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि मंदिरों में प्रशासन का दखल बंद किया जाए और पुजारियों को उनका हक दिया जाए. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने का भी ऐलान किया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में आयोजित कथा कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसमें कथा व्यास बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा,’महाराजजी मैं आपको और आपके माध्यम से पूरे प्रदेश को बताना चाहता हूं कि, अब मंदिर और उससे लगी जमीनों की नीलामी पुजारी कर सकेंगे.
अब कलेक्टर के माध्यम से प्रशासन इस मामले में दखल नहीं देगा. पुजारियों का हक रहेगा कि वह जरूरत के हिसाब से जमीन की नीलामी कर सकें. ब्राह्मणों के कल्याण के लिए एक संवैधानिक बोर्ड बनाने की घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह बोर्ड ब्राह्मणों की समस्याओं का निदान करेगा. चुनावी साल में शिवराज की इस घोषणा को ब्राह्मणों को साधने की कवायद बताया जा रहा है.