इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन है. लोग इसकी तैयारियों के बीच अपना हनीमून भी प्लान कर रहे हैं कोई पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहा है तो कोई विदेश जाने की. वैसे शादी का ये सीजन स्नो लवर्स के लिए बेस्ट है. अगर आपका भी प्लान बर्फीली जगह पर जाने का है तो आपके लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है.
एस्पेन, कोलोराडो : पहाड़ों में पहनने वाले जूते और स्नोमोबाइल एस्पेन की खासियत है. इसे सबसे शानदार गेटवे के रूप में भी जाना जाता है.

बावरिया, जर्मनी : यह शहर आकर्षक और विचित्र परंपरा का एक मिश्रण है पर यहां आपको मॉर्डन एडवेंचर भी देखने को मिलेगा. बावरिया आल्पस एक ऐसी जगह है जहां से आपकी निगाहें हटेगी ही नहीं, यही कारण है कि ये कई पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यह शहर अपनी बर्फ, संग्रहालयों और अन्य सांस्कृतिक केन्द्रों के लिए जाना जाता है.

बनफ: स्वर्ग की कल्पना अगर आपने की हो तो ये जगह उसके शायद सबसे करीब होगी. विशाल झील, शानदार पहाड़ यहां की खुबसूरती में चार-चांद लगाते हैं.
