बेलहा बांध (मऊगंज) बना दलाली का अड्डा:एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी, retd. चीफ इंजीनियर ने मौके पर गिनाई खामिया

बेलहा बांध (मऊगंज) कैसे बना दलाली का अड्डा: एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी, retd. चीफ इंजीनियर ने मौके पर गिनाई खामिया

see also रीवा-बांध निर्माण में व्यापक भ्रष्ट्राचार 4 वर्षों से टूटा हुआ बेलहा बांध

Breaking news:

>एक्टिविस्ट द्विवेदी ने कहा है कि आप नजर बैठा कर रखें क्योंकि यह तो ट्रेलर है अभी पिक्चर बाक़ी है
>चीफ इंजीनियर ने मौके पर उपस्थित टूटे हुए बांध के एक-एक भाग को विस्तार से बताया…

  • रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने बताई बांध निर्माण में कमियां
  • बेलहा बांध कैसे बना दलाली का अड्डा
  • कैसे दलालों ने किसानों की सिंचाई के लिए बनाए गए बांध को मिल बांटकर खाया
  • स्लुश के काम में अमानक मैटेरियल का हुआ उपयोग
  • तकनीकी दृष्टि से कॉलर ज्वाइंट वाटर क्यूरिंग पैकेट डेवलप होना जैसे बताएं कारण

रीवा/मऊगंज: मऊगंज तहसील में बनाए गए सिंचाई के बड़े बांधों को लेकर उसकी घटिया इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के विषय में विस्तार से बताने जा रहे है। इस बात को लेकर एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर शेर बहादुर सिंह परिहार एवं अन्य तकनीकी अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया एवं ढेर सारी कमियां सामने आईं। अमूमन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का जायजा लेने न तो मीडिया पहुंच पाता है और न ही गांव वाले उतना ध्यान दे पाते हैं जिसकी वजह से कमीशनखोर अधिकारियों भ्रष्ट नेताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत से बंदरबांट चलता रहता है।

see also रीवा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आमजन लू से बचाव के उपाय करें

लेकिन इन कार्यों को ध्यान से देखा जाए वो स्पष्ट तौर पर कमियां नजर आती हैं। यदि कोई तकनीकी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर इनका जायजा लेता है तो कमियों को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। आज इस कड़ी में हम आपको रिटायर्ड चीफ इंजीनियर बाणसागर परियोजना एवं जल संसाधन विभाग शेर बहादुर सिंह परिहार के द्वारा वाटर सप्लाई के लिए डाली गई पाइप और उसके कंस्ट्रक्शन के विषय में बताएंगे।

see also रीवा-शिकायतों के निराकरण के लिए लगाया शिविर चार थानों की सुनीं लंबित शिकायतें

आप देख सकते हैं कि किस प्रकार रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने स्लूश कंस्ट्रक्शन एवं वाटर सप्लाई के लिए टूटे हुए बांध के हिस्से में किए जा रहे कंस्ट्रक्शन की कमियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मटेरियल क्वालिटी सही नहीं है और कॉलर जॉइंट सही नहीं किया गया है। जिसकी वजह से वाटर सीपेज की वजह से पानी बाहर निकल जाएगा। उन्होंने बताया की पाइप ज्वाइंट में जूट की बोरी का जो इस्तेमाल किया गया है वह तकनीकी दृष्टि से उचित नहीं है और पानी लीकेज होकर बांध को पुनः तोड़ देगा।

see also गुना – छह दिवसीय धार्मिक महाकुंभ का समापन दरबार में लोगों की अर्जी और समस्याएं सुनीं

चीफ इंजीनियर ने बताया की जो बेल का कंस्ट्रक्शन हो रहा है उसमें डेट नहीं डाली हुई है जिसकी वजह से किस लेयर की क्यूरिंग कितने समय तक की जानी है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य तौर पर क्यूरिंग अर्थात कंक्रीट को गीला रखने का कार्य कम से कम 21 दिन तक किया जाना चाहिए ताकि कंक्रीट के कार्य में मजबूती आए लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

see also मथुरा-कर्तव्य पालन के दौरान पुलिस कर्मी शहीद पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी

विशेषज्ञों की माने तो टूटे हुए बांध की दोनों दीवारों में जो गड्ढे अर्थात पॉकेट बने हुए हैं वह क्यूरिंग न होने से और सीपेज की वजह से हुए हैं। मिट्टी डालते समय और बांध की दीवाल बनाते समय पर्याप्त कॉम्पेक्शन न होने सिंचाई कर रोलर से न बैठाए जाने की वजह से भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई है जिसमें अंदर होल और गड्ढे हो गए।

see also रीवा-बाइक बस की आमने-सामने हुई भिड़ंत दो युवक गंभीर रूप से घायल

इस प्रकार आप समझ सकते हैं की किस प्रकार रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने अपने ही विभाग के काले कारनामों की एक-एक करके बखिया उधेड़ दी और बैठे बिठाए बताया कि कैसे जल संसाधन विभाग मात्र कमीशनखोर और भ्रष्टाचारी अधिकारियों ठेकेदारों और भ्रष्ट नेताओं की जुगलबंदी का अड्डा बन चुका है।

see also रीवा-लाखों रुपए समेट कर भाग रहे कर्मचारी गिरफ्तार 25 लाख रुपए हुए बरामद

see also रीवा- सड़क हादसे में 2 की मौत, 1 की स्थिति नाजुक सही समय पर उपचार न मिलने का लगाया आरोप

see alsoरीवा-दलालों ने किसानों की सिंचाई के लिए बनाए बांध को मिल बांटकर खाया अमानक मैटेरियल का हुआ उपयोग

see alsoसतना- श्रीमद्भागवत कथा का होगा आयोजन स्वामी श्रीश्री वल्लभाचार्य जी महराज का सानिध्य प्राप्त होगा

see alsoरीवा-सड़क सुरक्षा समिति के निर्णयों को तत्परता से लागू करें – कलेक्टर

see alsoदुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग काफी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू

see alsoतरपुर -पति ने बेडरूम में लगा रखा सीसीटीवी अदालत और पुलिस से निजता बचाने की गुहार लेकर पहुंची पत्नी

see also गया- पुलिस के वेश में आये अपराधियों ने किया अपहरण नहीं दर्ज कराया गया 164 का बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *