बुर्ज खलीफा हुआ हिंदुस्तानी, कैसे? पढ़िए पीएम मोदी की यूएई से ख़ास खबर

बुर्ज खलीफा हुआ हिंदुस्तानी, कैसे? पढ़िए पीएम मोदी की ख़ास खबर

गौरतलब है कि पीएम मोदी फ्रांस का दौरा खत्म करके यूएई के दौरे पर हैं। आपको बता दे कि पीएम मोदी आबू धाबी पहुंचे और क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान से मुलाकात की है। मोदी का प्रोटोकॉल के हिसाब से भव्य स्वागत और अगुवानी की गयी। पीएम मोदी के स्वागत में बुर्ज खलीफा तिरंगे में नहला दिया गया और उस पर लिखा गया कि ‘वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी’ (स्वागत है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)I बुर्ज खलीफा तिरंगे में रंगा बड़ा ही मनमोहक लग रहा था। जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गौरवान्वित हुआ है।

आपको बता दें कि भारत और यूएई के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपू्र्ण माना जा रहा है।

ट्रेड पर चर्चा: डॉलर की बजाय रुपए-दिरहम में

पीएम मोदी के दौरे पर सबसे बड़ी चर्चा मुद्रा को लेकर होनी है। भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच डॉलर की जगह दिरहम और रुपए में लेनदेन की शुरूआत हो। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कई रणनीतिक मुद्दों पर भी सहमति बनने के आसार हैं। इस कदम से रूपये के मजबूत होने के कयास लगाए जा रहे है।

मोदी 5वी बार यूएई दौरे पर :
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड 5वीं बार यूएई का दौरा कर रहे हैं। साल 2019 में पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *