विराट24- बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर घर के दीपक को बुझा दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुष्पराज नगर में घटित हुई है। जहां मोहल्ले के बीच से निकली 11000 बोल्ट की चपेट में दीपक आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई । मृतक घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता की उसके जन्म के पहले ही मौत हो चुकी है।अब अपनी माँ का सहारा एकलौता दीपक बिजली बिभाग की लपरवाही का शिकार हो गया। घटना के बाद मोहल्ले के आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए छतों के ऊपर से गुजरी हैवी तार को हटाने की मांग की है। मृतक सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र का रहने वाला था और पुष्पराज नगर में रह रहा था।