गर्मी से प्यास से बेहाल बाघ
बांधवगढ़ में खितौली जोन के वाटरहोल में पानी पीता दिखा
टूरिस्ट ने बनाया वीडियो
विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का मनमोह लेने वाला नजारा पर्यटकों को देखने को मिला। इसमें बाघ जंगल में बने वाटरहोल में अपनी प्यास बुझा रहा था। इस समय तेज गर्मी के कारण बाघ और अन्य वन्य प्राणी पानी के आस पास दिखाई देते हैं। इसमें कि बाघ-बाघिन सौसर और वाटरहोल में ही अपना कब्जा जमाए बैठे मिलते हैं। पर्यटकों को भी नजर आते हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में गुरुवार को गए पर्यटकों को भी बाघ का रोमांचित कर देने वाला नजारा देखने को मिला, जिसमें बाघ बड़े ही आराम के साथ अपनी प्यास बुझा रहा था।
पर्यटकों को देखने और हलचल के बाद भी वाटर होल से नहीं हटा और पर्यटकों में इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। पर्यटक चेतन घारपुरे ने बताया कि खितौली जोन में सफारी के दौरान यह नजारा देखने को मिला।इसमें बाघ वाटरहोल में पानी पी रहा था। यह नजारा बड़ा ही मनमोह लेने वाला था और मैने अपने कैमरे में कैद कर लिया।