इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन है. लोग इसकी तैयारियों के बीच अपना हनीमून भी प्लान कर रहे हैं कोई पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहा है तो कोई विदेश जाने की. वैसे शादी का ये सीजन स्नो लवर्स के लिए बेस्ट है. अगर आपका भी प्लान बर्फीली जगह पर जाने का है तो आपके लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है .
गस्ताद: सुंदर स्विट्जरलैंड इस लिस्ट में न हो ऐसा हो नहीं सकता. गस्ताद में बहतरीन आल्प्स, बर्फ से ढके पहाड़ और हर तरफ हरियाली है ऐसे में ये भला किसे पसंद नहीं आएगा.
क्वीन्सटाउन, न्यूजीलैंड : अगर आप और आपके साथी को एडवेंचर पसंद है तो यह आपके लिए सबसे उत्तम डेस्टिनेशन साबित होगा. तो हो जाएं तैयार अपने जीवनसाथी के साथ यहां स्कीइंग जैसे अनेकों विंटर स्पोटर्स का मजा लेने के लिए.
पेटागोनिया, अर्जेंटीना : प्रकृति का वास्तविक जादू और सौंदर्य देखने वाले कपल्स के लिए एंडीज पर्वत की तलहटी में बसी ये जगह उम्दा ऑप्शन है. इसे स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी सुविधाओं का घर माना जाता है.