केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बनाये गए चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक
बीजेपी हाईकमान ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
तोमर को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। तोमर एमपी के मुरैना से सांसद हैं और ग्वालियर-चंबल इलाके में उनका अच्छा खासा जनाधार भी माना जाता है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बड़ी जिम्मेदारी से नबाजा गया है। उन्हें चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया जा रहा है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी वो मप्र बीजेपी अध्यक्ष रहे है। तोमर को संगठन में काम करने का भी लंबा अनुभव है। बयानबाजी से दूरी बनाकर रखते हैं और संगठन के लिए काम करने के लिए पहचाने जाते हैं। वे कई राज्यों में चुनाव प्रभारी भी रहे हैं। उनके कार्यकाल में बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनायीं थी। शिवराज और तोमर की जोड़ी काफी हिट मानी जाती है। शायद इसीलिए केंद्रीय नेतृव ने उन्हें फिर से प्रदेश में ये बड़ी जिम्मेदारी दी है।
चुनावी वर्ष है और बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए बहुत सोच समझकर कदम बढ़ा रही है। उल्लेखनीय है कि अभी कुछ ही दिन पहले भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है, साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। हाल ही में भोपाल दौरे पर अमित शाह ने एलान किया था कि चुनावी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। तोमर को जिम्मेदारी देना बड़ा कदम माना जा रहा है।
शिवराज-तोमर की जोड़ी ने किया है अच्छा प्रदर्शन :
बीजेपी के अंदर यह भी कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर की जोड़ी का ट्रैक रिकॉर्ड परिणाम देने वाला रहा है। तोमर 2008 और 2013 के चुनाव के वक्त पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे है। इन दोनों चुनावों में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी।