बड़ा खुलासा>J&K:इंस्टेंट मैसेंजर से पाक से मिल रहा था आतंकियों को इंस्ट्रक्शन,आतंकवादी हमले को लेकर जांच एजेंसियों के हाथ लगे अहम सबूत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी हमलों ने पूरे देश को हिला दिया. अब इस आतंकवादी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों आतंकी हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.

इसे भी देखिये सतना: नशे में धुत आदमी का बाल काटने से किया मना तो…दुकानदार पर चला दिए चाकू ! 3 हुए घायल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

बड़ा खुलासा>J&K:इंस्टेंट मैसेंजर से पाक से मिल रहा था आतंकियों को इंस्ट्रक्शन, आतंकवादी हमले को लेकर जांच एजेंसियों के हाथ लगे अहम सबूत

इसे भी देखिये Public Place में शराब पीने से रोका तो CID TI ने पुलिसकर्मियों से की हाथापाई,CCTV में Record हुई घटना

हमलों को लेकर जांच एजेंसियों के हाथ अहम सबूत लगे हैं. खबर है कि जम्मू के दोनों आतंकी हमलों में आतंकी आपसी संवाद के लिए इनक्रिप्टेड वेब बेस्ड इंस्टेंट मैसेंजर का इस्तेमाल कर रहे थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह इंक्रिप्टेड वेब बेस्ड इंस्टेंट मैसेंजर चीनी तकनीक से लिंक है और लगातार पाकिस्तान के जरिए आतंकियों को इसी से संदेश दिया जाता है. खुफिया एजेंसियों को इस बात की भी आशंका है कि बड़ी तादाद में पाकिस्तान ने इसे संवाद के लिए बनाया है. पाकिस्तान आतंकियों के साथ फर्जी वेबसाइट और ऐसे गुमनाम मैसेंजर के जरिए संपर्क साधता है. और आतंकी हमले का प्लान बनाकर इसे अंजाम देने की कोशिश करता है.

इसे भी देखियेड़क पर बहा दूध, थैली लेकर भागे लोग…दूध से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, क्लीनर की हालत गंभी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादी हमलों ने पूरे देश को हिला दिया. अब इस आतंकवादी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों आतंकी हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.

इसे भी देखिये एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनाये गए रवि बरनवाल हुआ शपथ ग्रहण…शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन 

खुफिया एजेंसी सूत्रों के हिसाब से ऐसे करीब एक दर्जन वेब बेस्ड इंस्टेंट मैसेंजर सक्रिय हैं जिनका इस्तेमाल पिछले 1 साल में आतंकियों ने किया है. इनके जरिए भारत में घुसपैठ करने के साथ-साथ आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए संवाद किया जाता है. इसके अलावा वीओआईपी फर्जी ऐप के जरिए भी कोड वर्ड में आतंकी आपस में संवाद करते हैं. इस बात की भी जानकारी खुफिया एजेंसियों को मिली है कि वेब बेस्ड इंस्टेंट मैसेंजर द्वारा आतंकी सीमा पार से इंस्ट्रक्शन लेते हैं.

इसे भी देखियेBREAKING: युवक ने युवती की फोटो लगाई स्टेटस में तो उठा लिया बड़ा कदम

ऐसे मैसेंजर के इस्तेमाल करने की प्रमुख वजह है आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान ना जाहिर होना. इसके अलावा इन जैसे और भी वेब बेस्ड इंस्टेंट मैसेंजर और एप्लीकेशन जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. जिसके द्वारा पाकिस्तान आतंकियों से संवाद करता है.

इसे भी देखिये रीवा-जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में शिविर में सेवा से संबंधित फ्लैक्स लगाएं– कलेक्टर

इसे भी देखिये रीवा-रेलवे परियोजना पूर्ण करने हेतु भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण प्राथमिकता के आधार पर करें

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

इसे भी देखिये रीवा-8 महीने में ही सरपंच के भ्रष्टाचार से ऊबे ग्रामीण जिला सीईओ से की शिकायत

इसे भी देखिये खरगोन बस हादसा खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी, 15 की मौत, PM-CM ने जताया दुख

वहीं गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में मुठभेड़ हुई थी. दोनों मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों से खतरनाक हथियार बरामद किए गए थे. उससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकवादी हमला हुआ था.

इसे भी देखिये रीवा- रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के पगरा गांव के रहने वाले डिवाइडर से टकराने से से हुआ हादसा

इसे भी देखिये प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या करने वाली महिला व प्रेमी गिरफ्तार

इसे भी देखिये कांग्रेसियों को सद्बुद्धि देने हेतु बजरंग दल ने देश भर में किया सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ

इसे भी देखिये खली बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग 10 से अधिक दमकल ने आग पर काबू पाया, 60 लाख का नुकसान

इसे भी देखिये आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर मुख्य आरोपी अजीत के पैर में गोली लगी भूपेंद्र के सिर में चोट आई

इसे भी देखिये गन हाउस संचालक सुसाइड मामले पर आया नया मोड़ 4 आरोपियों ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया

इसे भी देखियेमहिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *