कोरोना महामारीे के कारण शासन के द्वारा विद्यालयों में online पढ़ाई की ब्यवस्था की गई है।लेकिन विद्यालय संचालक अपनी मनमानी करने लगे है।अभिभावकों को मैसेज टीयूशन फीस का भेजा जाता है,जब अभिभावक स्कूल पहुचते है तो एडमिशन फीस जोड़कर जमा करने का दवाव बनाया जाता है।परेशान अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुच कर कहा कि संचालको द्वारा ऑनलाइन के नाम पर लूट मचा रखी है। अभिवाबकों का कहना कि एडमिशन फीस के साथ जून माह तक फीस जमा करवा ली गई है , लेकिन 2 माह से वही पढ़ाया हुआ भेजा जा रहा है और बच्चों को शिक्षा के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है , कहा जा रहा है कि उक्त तिथि तक स्कूल फीस जमा कराएं और होने वाली असुविधा से बचें । इन सभी परेशानियो से बचने के लिए अभिभावकों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर वसूली करने वाले संचालको के खिलाफ कार्यवाई की मांग की गई है।