बकरियों के झुंड को पिकअप वाहन ने कुचला
आधा दर्जन की मौके पर मौत
विराट24न्यूज़ ,रीवा। बुधवार की दोपहर बकरियों के झुंड को पिकअप वाहन चालक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है । मौके पर पहुंची पुलिस मामला पंजीबद्ध कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना लौर थाना क्षेत्र के नोडिया नंबर 1 राष्ट्रीय राजमार्ग 135 का बताया जाता है । मिली जानकारी के अनुसार राम लल्लू कॉल पिता बढकू कोल निवासी नोडिया अपनी एक दर्जन बकरियों को चरा कर घर वापस आ रहा था। जैसे ही घर के पास पहुंचा हनुमना की ओर से आ रहा था। पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 53 3924 बकरियों के झुंड को कुचलते हुए रीवा की ओर भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि पिकअप वाहन का नंबर एमपी 53 और सीरीज 3924 है जिसका रंग नीला है। पुलिस उक्त वाहन की तलाश कर रही है।
00000000000000000
श्रमिक को मजदूरी मांगने पर पीटा मामला दर्ज
विराट24न्यूज़, रीवा । लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से वापस आए श्रमिको को ग्रह ग्राम में अब सरहगों का शिकार होना पड़ रहा है । मजबूरी का फायदा उठाते हुए काम करा कर श्रमिकों को उनका पारिश्रमिक नहीं दिया जाता । बल्कि उनके साथ मारपीट की जा रही है। ऐसा ही मामला लौर थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव में सामने आया है। जहां श्रमिक दीपक विश्वकर्मा पिता अंजनी विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष के साथ गांव के हीरालाल विश्वकर्मा ने अपने दो साथियों के साथ मारपीट की है। बताया जाता है कि श्रमिक आरोपियों के घर राखड़ ढो रहा था। मंगलवार की शाम अपना पारिश्रमिक मांगा तो उसका पारिश्रमिक देने की बजाय उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया । पूरी रात घायल गांव के मंदिर के पास पड़ा रहा, सुबह स्थानीय लोगों ने देखकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है।
000000000000000000
विद्यालय के चपरासी की सर्पदंश से मौत।
विराट24न्यूज़, रीवा। विद्यालय की सुरक्षा के लिए सो रहे शासकीय विद्यालय के चपरासी की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना मनगवां थाना क्षेत्र के मनीकवार प्राथमिक विद्यालय की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार राघवेंद्र द्विवेदी पिता राम सजीवन मंगलवार की रात्रि विद्यालय में सो रहा था। सोते समय चपरासी को जहरीले कीड़े ने काट लिया, सुबह जब तक परिजनों को जानकारी हुई तब तक उसकी हालत बिगड़ गई ,परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
00000000000000000000
पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट
विराट24 न्यूज़,रीवा ।पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को एक युवक के साथ दो युवकों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया । घायल युवक भागता हुआ थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। घटना अमहिया थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सोंधिया का वीरेंद्र और नवीन यादव से पुराना विवाद चल रहा था। बुधवार की दोपहर नरेंद्र को अकेला पाकर वीरेंद्र शुक्ला और नवीन यादव ने मारपीट कर घायल कर दिया।
0000000000000000