फुलेरा दूज का पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा.
सनातन धर्म पर्वों से भरा माना जाता है. साल का हर माह अपने साथ एक पर्व लेकर शुरू होता, जो कि कई परंपराओं और मान्यताओं को जीवंत करता है. बात फागुन माह की करें तो होली और महाशिवरात्रि के अलावा फुलेरा दूज इसी महीने मनाई जाती है. फुलेरा दूज शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है . इस साल यह पर्व 21 फरवरी को मनाया जाएगा. फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. हालांकि यह प्रचलन सबसे ज्यादा मथुरा में देखने को मिलता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा आराधना करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है.
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष फागुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यानी 21 फरवरी को सुबह 7:34 से फुलेरा दूज प्रारंभ हो रही है. वहीं, इसका समापन 22 फरवरी को सुबह 4:27 पर होगा.