फिर लहराया 205 कोबरा का परचम,गृह मंत्री ने प्रदान की सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी

फिर लहराया 205 कोबरा का परचम, गृह मंत्री ने प्रदान की सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी

बिहार राज्य में पिछले एक दशक से तैनात 205 कोबरा बटालियन  अप्रतिम शौर्य, त्याग, बलिदान और
समर्पण को सम्मानित करते हुए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 84वीं वर्ष गाँठ पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित स्थापना दिवस परेड के दौरान गृह मंत्री  अमित शाह ने बटालियन के कमांडेंट  कैलाश को सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि 2009 में अपनी स्थापना के बाद से 205 कोबरा ने सभी कोबरा बटालियनों के बीच अपनी एक ख़ास जगह बनाते हुए सर्वाधिक छः बार और इस वर्ष लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी अपने नाम की है। पिछले वर्ष भी गृह मंत्री ने जम्मू मेंआयोजित सी०आर०पी०एफ़ दिवस परेड के दौरान कमांडेंट कैलाश को सर्वश्रेष्ठ कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्रदान की थी। इस दौरान बिहार गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाक़े के चकरबंधा जंगलों में काफ़ी मज़बूत स्थिति में बैठने नक्सलियों का क़िला ध्वस्त करने के क्रम मेंइस बटालियन के शूरवीर कमांडोज़ ने एक कीर्ति चक्र, तीन शौर्यचक्र तथा अनगिनत
वीरता पुरस्कार जीत कर इस बटालियन का तथा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल का मान सामान बढ़ाया है। सिर्फ़ यही नहीं, राष्ट्र सेवा में समर्पित इन रण बाँकुरों ने सिर्फ़ चकरबंधा का मज़बूत क़िला ढहाया, बल्कि बिहार झारखंड की सीमा पर मौजूद चतरा, पलामू, हज़ारीबाग़ जैसेज़िलों में भी सतत अभियान चलाकर नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाया और वर्ष 2022 के दौरान झारखंड में चलाये गये विशेष अभियानों के दौरान बूढ़ा पहाड़
से नक्सल आतंक का सदा के लिए ख़ात्मा करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *