फरेंदा का लाल लेह में सहीद

विराट24- रीवा जिले के देवरा फरेंदा के रहने वाले दीपक सिंह 2013 में इंडियन आर्मी की बिहार रेजिमेंट की 16 बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और इस समय सियाचिन ग्लेशियर में पोस्टेड थे। चाइना की कायराना हरकत की वजह से कल अपने साथियों के साथ दीपक सिंह  देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। दीपक की शादी 30 नवंबर 2019 को हुई थी और 14 फरवरी 2020 को  छुट्टी काट कर अपने घर से गए थे। दीपक के चाचा ने बताया कि लास्ट  बात हमारी 13 दिन पहले उनसे हुई थी और कल उनकी रेजीमेंट से फोन आया कि दीपक देश के लिए शहीद हो गए। तब से घर में मातम पसरा हुआ है। दीपक के चाचा के लड़के अमित सिंह ने बताया कि दीपक बहुत ही अच्छे थे और जब भी वह गांव आते थे गांव के हर व्यक्ति से सम्मान और प्रेम भावना से रहते थे, उनके जाने के बाद पूरा गांव शोक की लहर में है । दीपक की दादी ने बताया वह हमेशा  मुझसे बात करते रहते थे वहीं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने दीपक की शहादत को नमन करते हुए सरकार से हर संभव मदद देने की अपील की है दीपक की मां नहीं है दीपक के पिता गजेंद्र सिंह जो 55 साल के हैं जो  काफी बीमार रहते  हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *