प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद के चलते युवक के पेट में घोपा चाकू
खबर रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगमा गांव से है ,जहां घर से सब्जी लेने निकला युवक घर पहुंचा तो पेट में चाकू फंसा हुआ था, युवक की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए, आनन-फानन में एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, पीड़ित की मां ने बताया कि परिवार के ही लोगों ने जमीनी विवाद और लड़की वाजी के चक्कर में हमला किया है। युवक का संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है, वही पुलिस नामजद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_20230222-175720_Video-Player-498x1024.jpg)
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_20230222-175659_Video-Player-498x1024.jpg)
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/02/Screenshot_20230222-175639_Video-Player-1024x498.jpg)