प्रयागराज शूटआउट:उमेश पाल के हत्यारे पर पुलिस का एक्शन,एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी

प्रयागराज शूटआउट:उमेश पाल के हत्यारे पर पुलिस का एक्शन,एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी

इसे भी देखिये VIRAT SPECIAL- सेमरिया विधायक KP TRIPATHI को कोर्ट का एक और जोरदार झटका

इसे भी देखिये रीवा- नगर निगम परिषद की बैठक में जोरदार हंगामा अध्यक्ष ने दी यह चेतावनी

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।उमेश पाल की हत्या का आरोपी का एनकाउंटर हुआ है।पुलिस बदमाश को मार गिराया है।बताया जा रहा है कि एसओजी और पुलिस ने यह एनकाउंटर किया है।इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

इसे भी देखिये रीवा- प्रधान आरक्षक के बेटे की करतूत उजागर, जेल से छूटते ही चुराई आधा दर्जन बाइक

इसे भी देखिये शागिर्द की जीत की खुशी में कोच ने गवाई जान; पहलवान ने फाइनल खेलने से किया इनकार

उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार को अरबाज ही चला रहा था।सल्लापुर का रहने वाला मारा गया बदमाश अरबाज पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।अरबाज अतीक की गाड़ी भी चलाता था।धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को मार गिराया गया है।

बता दें कि अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या के बाद यूपी में एसटीएफ की 10 टीमें हत्यारों को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर दिया है।इसी बीच पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है।बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे।उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक और उसके बेटों पर ही है।पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है।ये कार अतीक के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी मिली थी।क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है।क्रेटा कार से ही हत्यारे उमेश का पीछा करते हुए पहुंचे थे।बरामद क्रेटा कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर के सहारे पुलिस जांच में जुटी हुई है।जांच में सामने आया है कि उमेश की हत्या करने आए 7 में 2 बदमाश अतीक गैंग के थे।

10 टीमें कर रही हैं आरोपियों की तलाश

उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या करने वालों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की 10 टीमें लगातार छापेमारी और चेकिंग कर रही है।हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयागराज से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है।इतना ही नहीं रात भर प्रयागराज में संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *