प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

जिला रेडक्रास समिति से एयरलिफ्ट किए गए घायलों को उपचार के लिए दी गई 20-20 हजार की सहायता

   रीवा 26 फरवरी 2022. सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास बस दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल से गंभीर रूप से घायल 3 व्यक्तियों को 25 फरवरी को एयर लिफ्ट करके उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया। इन्हें उपचार की बेहतर सुविधाओं के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला रेडक्रास समिति से 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। दुर्घटना में घायल जितेन्द्र तिवारी पिता रामचरित तिवारी निवासी भेलखी जिला सीधी तथा विमला कोल पति लुब्धु कोल निवासी चोभरा दिग्विजय सिंह जिला सीधी को 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। बस दुर्घटना के एक अन्य गंभीर रूप से घायल प्रमोद पटेल पिता इन्द्रपति पटेल निवासी मोहनिया जिला सीधी को भी 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।

कलेक्टर आज करेंगे टीएल पत्रों की समीक्षा

   रीवा 26 फरवरी 2022. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प टीएल पत्रों के निराकरण तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री जी के संभावित दौरे की तैयारियों, गेंहू उपार्जन, पेयजल व्यवस्था एवं स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

   रीवा 26 फरवरी 2023. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीधी में हुई बस दुर्घटना में गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार दुर्घटना से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए तथा गंभीर घायलों को दो-दो लाख रुपए एवं अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसका वितरण 25 फरवरी को कर दिया गया है। घायलों का उपचार रीवा में संजय गांधी हास्पिटल में किया जा रहा है। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया है। 

हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से

   रीवा 26 फरवरी 2023. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं दो मार्च से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा दो मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथासंभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। 

   जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र गुरूवार दो मार्च को होगा। इस दिन विशिष्ट भाषा हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित) प्रश्न पत्र होगा। शनिवार 4 मार्च को अंग्रेजी भाषा (व्होकेशनल के छात्रों सहित) का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 6 मार्च कोे एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स एवं व्होकेशनल कोर्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 10 मार्च को बायोलॉजी तथा सोमवार 13 मार्च को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन का प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 15 मार्च को राजनीति शास्त्र एवं व्होकेशन कोर्स के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। 

शनिवार 18 मार्च को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान तथा व्होकेशनल कोर्स के तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। मंगलवार 21 मार्च को मैथमेटिक्स तथा शुक्रवार 24 मार्च को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), इनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रन्योरशिप, फाउंडेशन कोर्स (आधार पाठ्क्रम), बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी तथा ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्न पत्र होगा। सोमवार 27 मार्च को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस तथा मंगलवार 28 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा। बुधवार 29 मार्च को उर्दू तथा मराठी एवं शुक्रवार 31 मार्च को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार एक अप्रैल को संस्कृत का प्रश्नपत्र होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र संबंधित परीक्षा केन्द्रों के निकटवर्ती थानों में सुरक्षित भण्डारित कर दिए गए हैं। 

हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से

   रीवा 26 फरवरी 2022. माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं एक मार्च से आरंभ हो रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षा एक मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थीे का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथासंभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। 

जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र बुधवार एक मार्च को हिंदी का होगा। शुक्रवार 3 मार्च को उर्दू तथा मंगलवार 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 11 मार्च को गणित तथा मंगलवार 14 मार्च को संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र होंगे। शुक्रवार 17 मार्च को अंग्रेजी एवं सोमवार 20 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी। शनिवार 25 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्नपत्र तथा केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। अंतिम प्रश्नपत्र सोमवार 27 मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयों का होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *