
Rewa:आधार सीडिंग आईपीपीबी खाते खोलने हेतु कैम्प का आयोजन
भारतीय डाक विभाग की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय सरकार द्वारा डाक विभाग में विभिन्न पीओएसबी योजनाएं संचालित है। ये सुविधाएं देश भर में स्थित 1.57 लाख डाकघरों के नेटवर्क के माध्यम से प्रदान की जाती है। डाक विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाएं अब मैनुअल मोड में आगे बढ़कर पूर्णतः कोर बैंकिंग मोड में पहुंच गया है, जिसके माध्यम से कहीं भी बैंकिंग संभव है।
रीवा डाक संभाग के डाक अधीक्षक एस. के. राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों के लिए आईपीपीबी के माध्यम से आधार सीडिंग खाते खोले जा रहे है। इसके लिये डाकघरों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे समस्त हितग्राही जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा खाता आधार सीडेड नहीं है, वे इस सुविधा का लाभ लेने के लिए निकट्तम डाकघरों से संपर्क कर अपना आधार सीडेड आईपीपीबी खाता खुलवा सकते हैं। डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही अल्प बचत, अन्य योजनाओं के आम जनता की सुविधा के लिए रीवा डाक संभाग अंतर्गत समस्त डाकघरों में सुविधाए उपलब्ध है, जिसके तहत डाकघरों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे बचत बैंक, आवर्ती खाता, पीपीएफ खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, टाईम डिपॉजिट खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र एवं किसान विकास पत्र आदि खोले जा रहें है।
उक्त अल्प बचत योजनाओं के अतिरिक्त डाक विभाग द्वारा अन्य योजनाएं जैसे इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आईपीपीबी, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, आधार सेवा, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कॉर्ड बनाने व आधार कॉर्ड मोबाईल नम्बर अपडेट करने की सुविधा, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।