प्याज का रस बालो के लिए है फायदेमंद, जानिये हेयर केयर में है कितना फायदेमंद
बालों की समस्याएं इन दिनों अधिकतर लोगों को परेशान कर रही हैं. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि बालों को हेल्दी रखने के लिए क्या किया जाए. कुछ घरेलू नुस्खे बालों को हेल्दी बना सकते हैं. प्याज का रस आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है. आजकल कुछ लोगों की हेयर ग्रोथ अक्सर रुक जाती है. वहीं, तमाम हेयर केयर टिप्स फॉलो करने के बावजूद बालों की ग्रोथ नहीं होती है. ऐसे में ज्यादातर लोग प्याज का रस (Onion juice) लगाने की सलाह देते हैं. क्या वाकई में प्याज का रस लगाने से हेयर ग्रोथ तेज होती है? कुछ रिपोर्ट्स की मदद से आप इसका सही जवाब हासिल कर सकते हैं.
पोषक तत्वों से भरपूर प्याज को सल्फर का बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते कई लोग प्याज का रस लगाने से हेयर ग्रोथ फास्ट होने का दावा करते हैं. मगर इस दावे में कितनी सच्चाई है. इसका पता आप अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी की इस रिपोर्ट से लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि बालों पर प्याज का रस लगाने के विषय में क्या कहती है ये रिपोर्ट.
प्याज का रस लगाने के फायदे
महिलाओं और पुरुषों में हेयर फॉल के कई कारण होते हैं. वहीं ज्यादातर लोग एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया यानी वंशानुगत स्थिति के कारण बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में मडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल और नए बालों की तेज ग्रोथ में भी मददगार हो सकता है.
प्याज का रस लगाने का तरीका
मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिन में दो बार प्याज का रस लगाना बेस्ट होता है. ऐसा करने से 2 हफ्ते में हेयर ग्रोथ शुरु हो जाती है. इससे ना सिर्फ हेयर फॉल कम हो जाता है, बल्कि 6 सप्ताह से स्कैल्प में नए बाल भी उगने लगते हैं.