पेरेंट्स अलर्ट>लड़की ने ऑनलाइन गेम्स में फूंक दिए ₹52 लाख, माँ के अकाउंट में बचा महज 5 रु

  • पेरेंट्स अलर्ट>13 साल की लड़की ने ऑनलाइन गेम्स में फूंक दिए ₹52 लाख
  • माँ के अकाउंट में बचा महज 5 रु

पैरेंट्स रहें सावधान! 13 साल की लड़की ने ऑनलाइन गेम्स में फूंक दिए ₹52 लाख, मां के अकाउंट में छोड़ा महज ₹5
बच्चों में ऑनलाइन मोबाइल गेमिंग का जुनून कई बार आपको कुछ बड़े जोखिम में डाल सकता है. चीन (China) में एक ऐसा ही वाकया पेश आया है.
एक 13 साल की लड़की को ऑनलाइन मोबाइल गेम्स (online mobile games) की ऐसी लत लगी कि उसने 449,500 युआन (करीब 52,19,809 रुपये) रुपये मां के अकाउंट से चुराकर गेम्स पर खर्च कर दिए. आखिर में उसकी मां के अकाउंट में मात्र 0.5 युआन (लगभग 5 रुपये) बचे थे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, इस लड़की ने इतने पैसे चार महीने में खर्च कर दिए. खबर के मुताबिक, लड़की ने कबूला कि उसने इतनी बड़ी रकम कहां खर्च किए.

टीचर ने मां के सामने जाहिर की आशंका
रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य चीन के हेनान राज्य की एक सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट ने अपने स्मार्टफोन पर गेमिंग (online mobile games) ऐप की लत लगने के बाद अपनी मां के अकाउंट से पैसों की. लड़की की मां, जिनका उपनाम वांग है, को चोरी का पता तब चला जब एक टीचर ने उसे बताया कि उसे लगता है कि लड़की स्कूल में अपने फोन पर बहुत समय बिताने के बाद ऑनलाइन पे-टू-प्ले गेम की आदी हो गई है. जब मां ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अकाउंट में सिर्फ 5 रुपये बचे थे.

10 दोस्तों के लिए भी खरीदे
जब पिता ने लड़की से उसके खर्च के बारे में पूछा, तो उसने स्वीकारा कि उसने ऑनलाइन मोबाइल गेम्स (online mobile games) खरीदने के लिए 120,000 युआन (US$17,000), और इन-गेम खरीदने के लिए 210,000 युआन (लगभग 24,39,000 रुपये) खर्च कर दिए. साथ ही अपने 10 दोस्तों के लिए भी 100,000 युआन (लगभग 11,61,000 रुपये) गेम्स खरीदने में खर्च कर दिए.

पासवर्ड बताना मां को पड़ा महंगा
लड़की ने कहा कि उसे पैसे के बारे में ज्यादा समझ नहीं है कि आखिर यह कहां से आता है. उसे घर पर जब डेबिट कार्ड मिला तो उसने उसे अपने स्मार्टफोन से लिंक कर दिया. उसे यह भी याद था कि जब माता-पिता उसके आसपास नहीं होते थे तो पैसे की जरूरत पड़ने पर उसकी मां उसे कार्ड का पासवर्ड बताती थी. इसी का इस्तेमाल लड़की ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *