पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते सशस्त्र बदमाश गिरफ्तार
पिस्टल देसी कट्टा जिंदा कारतूस के साथ नगदी जप्तव
विराट24 न्यूज़ रीवा। पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते पांच सशस्त्र बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए बदमाशों से पिस्टल देसी कट्टे जिंदा कारतूस के साथ नकदी जप्त की गई है। यह कार्यवाई सिविल लाइन पुलिस के द्वारा दबिश देकर की गई है। पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकालते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, चोरी के संगीन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिवेश द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने अपने सहयोगी स्टाफ उपनिरीक्षक उदय भान सिंह, पीएसआई सुखलाल, आरक्षक शिवनंदन, आरक्षक द्वारिका, प्रधान आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक सुशील शर्मा, आरक्षक आनंद शेखर, आरक्षक राजीव द्विवेदी, आरक्षक संजय, आरक्षक आशीष, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक मनीष, आरक्षक वीरेंद्र और आरक्षक राकेश के साथ पडरा स्थित एजी कॉलेज के पास दबिश दे दी। जहां पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे जिन्हें पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में कबूल किया है कि उनके द्वारा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाई जा रही थी। पकड़े गए बदमाशों में रत्नेश सिंह पिता उग्रसेन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कपूरी जिससे 315 बोर का कट्टा एक कारतूस बरामद की गई है, दूसरा आरोपी विवेक सिंह पिता रामनारायण सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी मझगंवा थाना बैकुंठपुर जिससे 315 बोर का कट्टा एक कारतूस जप्त की गई, तीसरा आरोपी विनय सिंह उर्फ सनी सिंह पिता ज्ञानेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी का पूरी थाना सगरा से एक देशी कट्टा 12 बोर का और दो जिंदा कारतूस जप्त की गई, चौथा आरोपी राजकरण सिंह पिता इंद्रबलि सिंह निवासी कपूरी एक पिस्टल एक कारतूस जप्त की गई, पांचवा आरोपी जीतेंद्र वर्मा पिता मातादीन उम्र 36 वर्ष निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी थाना गजराजपुर ग्वालियर के रूप में पहचान हुई है।पकड़े गए जितेंद्र वर्मा पर हत्या के दो मामले ग्वालियर में पंजीबद्ध हैं, जिसमें 1 में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है जो पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था, तलाशी के दौरान पुलिस को बदमाशों से 53800 रुपए नकदी बरामद की गई है। गिरफ्तार हुए बदमाशों के गैंग में शामिल छठवां आरोपी मोनू पीटीएस उर्फ ज्ञानेंद्र पिता अरुणेंद्र निवासी वेंकट बटालियन पीटीएस है। जिसके ऊपर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 33 अपराध पंजीबद्ध हैं जो मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है इस घटना में थाना सिविल लाइन के अपराध पंजीबद्ध कर शहर में जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
फ़ोटो
मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी को कार्यवाई का निर्देश दिया गया था, जिस पर पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते हुए 5 सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें शातिर अपराधी भी शामिल है, पकड़े गए बदमाशों से पिस्टल और देसी कट्टे के साथ नगदी जप्त की गई है।
राकेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक