शिव बारात में शामिल भूत पिशाच को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. आरक्षी फाल्गुन चौधरी शिव जी बने हैं वहीं, जवान मुकेश तिवारी गणेश भगवान बने है. हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने भगवान भोलेनाथ का खास प्रसाद पीकर बरात को हजारीबाग के पुलिस लाइन से रवाना किया.
वर्दी धारियों से सजा बारात
वर्दीधारियों से सजी बारात शहर के इंद्रपुरी चौक, झंडा चौक, बंसी लाल चौक, बुढ़वा महादेव चौक बड़ा ठाकुरबाड़ी सहित शहर के अन्य स्थानों से होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंची. जहां रात्रि में मेजर सार्जेंट आदित्य कुमार चौबे और उनकी का पत्नी का शिव-पार्वती के रूप में विवाह संपन्न कराया जाएगा.
बता दें कि हजारीबाग के पुलिस लाइन में होने वाली शिवरात्रि शहर में सबसे खास होता है. इसमें जिला प्रशासन की भागीदारी होती है. कोरोना के कारण पिछले दो सालों से यह संभव नहीं हो पा रहा था. लेकिन इस बार भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुलिस वालों से लेकर आम लोगों तक काफी उत्साहित दिख रहे हैं.