पीएम से मिलने की इजाजत नहीं मिली, तो आप रीवा ने मीडिया के माध्यम से रखी अपनी बात…

आप पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल ना मिलने देने के चलते मीडिया के माध्यम से पहुंचाई अपनी बात

Rewa: उल्लेखनीय है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी चौबीस अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंच रहे है। यहाँ वो कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। उक्त अवसर पर आप रीवा के नेताओ ने भी पीएम से मिलकर उनसे जनहित मुद्दों पर सवाल पूछने की इजाजत मांगी थी , जो कि नहीं मिली। इसलिए उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपने सवाल पीएम से पूछने की बात कही है और इसी तारतम्य में उन्होंने एक पत्रकाकर वार्ता का आयोजन किया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को रीवा एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं, जिन से मिलने के लिए कई संगठन के लोगों ने प्रयास किया, लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसी को उनसे मिलने की परमिशन नहीं मिली है।

आप पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कुछ सवाल खड़ा किए हैं, मूलतः जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर सवाल पूछे गए है। साथ ही मठ मंदिरों की दुर्दशा, भ्रष्टाचार को लेकर भी आप (AAP) पार्टी के लोकसभा प्रभारी अमित सिंह ने सवाल पूछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *