रीवा: उल्लेखनीय है कि चौबीस अप्रैल को पीएम मोदी एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे है, रीवा में वो पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही कयास लगाए जा रहे है कि वन्दे भारत ट्रैन को हरी झंडी भी दिखा सकते है। चुकी चुनावी वर्ष है, अतः इस दौरे को सियासी नजरिये से बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाई प्रोफाइल दौरा होने के चलते सभी जिम्मेवार अधिकारी दिन रात योजना बनाने एवं क्रियान्वित करने में लगे है। खुद सीएम शिवराज तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीएम दौरे की सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है। आइये आपको विस्तार से इस दौरे से जुडी तमाम बाते बताते है…
इसे भी देखें रीवा-प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट कलेक्टर कमिश्नर ने किया मौका मुआयना
इसे भी देखें सिंधिया के समर्थन में उतरे CM शिवराज ! बोले- वे गद्दार नहीं खुद्दार हैं…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को अपने रीवा दौरे के दौरान वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अब तक पीएम मोदी के रीवा दौरे के शेड्यूल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की बात नहीं थी, लेकिन अचानक इसमें फेरबदल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रीवा टू इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 तारीख को रीवा से ही वर्चुअल रूप से इंदौर रेलवे स्टेशन के नवनर्माण की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि इंदौर रेलवे स्टेशन का निर्माण 1000 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा।
इसे भी देखें मंडला में आगे-आगे बाघिन पीछे-पीछे चलते दिखे शावक...
इसे भी देखें पुलिस की लगी झपकी, हथकड़ी सहित भागा बंदी…बीना से प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया था थाटीपुर
इसे भी देखें रामानंद सागर के रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल पहुंचे रामलला के दरबार
इसे भी देखें रीवा- अक्षय तृतीया के उपलक्ष में गुलजार हुआ बाजार शुभ मुहूर्त की हुई शुरुआत देखिये वीडियो
रीवा में यहां होगी पीएम मोदी की सभा, सीएम खुद ले रहे तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य समारोह रीवा के विशेष सशस्त्र बल मैदान में होगा। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक वेबसाइट और एक मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा।
24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी रीवा आएंगे. यही वजह है कि रीवा का पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों को मुकम्मल करने में जुट गया है. जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. सीमाओं पर नाके लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है.
इसे भी देखें रीवा: ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना प्लांट का महापौर अजय मिश्रा बाबा ने किया निरीक्षण
एसपीजी, सीआरपीएफ के जवानों के अलावा प्रदेश भर के आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी व थानेदार रैंक के अधिकारियों के साथ 3500 से 3700 पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. यह कार्यक्रम रीवा शहर के एसएफ ग्राउंड में होगा. कार्यक्रम के लिए 10 एकड़ में बड़े स्तर पर पंडाल लगाया जा रहा है.
कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोगों के आने की उम्मीद है. इसके लिए तकरीबन 5 हजार से अधिक वाहनों का प्रबंध किया गया है. जानकारी के मुताबिक दो हजार बसें और तीन हजार के करीब चार पहिया वाहन होंगे. इन सब के लिए शहर में अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इसकी तैयारी के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं.
इसे भी देखें शिवराज बोले- न्यायपालिका का हो रहा अपमान राहुल गाँधी को माफी मांगनी चाहिए
इसे भी देखें रीवा-क्या हुआ जब 70 वर्षीय महिला पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सी पर नंगे पैर पहुंची बैंक
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर, कमिश्नर ने किया मौका मुआयना
24 अप्रैल को होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए हैं ,मैदान और हेलीपैड को सुरक्षा घेरे में लिया गया है, पूरे कार्यक्रम को लेकर करीब 3500 से 3700 के करीब बल रीवा आया है। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी एडीजी रीवा रहेंगे। आपको बता दें कि जो डीआईजी बाहर से आए हैं, रीवा डीआईजी समेत तीन अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अतिरिक्त 8 एसपी, 20 एडिशनल एसपी, 57 डीएसपी भी पीएम ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं। सबको मिलाकर करीब 87 आला अधिकारी रीवा में मौजूद हैं ।जिनके रुकने की व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है ।पीएम की सुरक्षा की पहली पंक्ति एसपीजी जवान संभालेगे, मंच के बाहर पार्किंग व हेलीपैड की सुरक्षा पुलिस के कंधों पर रहेगी। तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर और कमिश्नर पहुंचे जिनके द्वारा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ स्वास्थ्य पानी जैसे अन्य बातों का भी निरीक्षण किया है, की जा रही तैयारी को लेकर कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि लगभग तैयारियां पूर्ण है। दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है।
इसे भी देखें प्रथम चरण चुनाव को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट; देखिये पुलिस ने क्या जानकारी दी
इसे भी देखेंरीवा- ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई नमाज, महापौर हुए शामिल
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
अब तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचेंगे और आवास ग्रामीण योजना के (पीएमएवाई-ग्रामीण) 4.11 लाख लाभार्थी के गृह प्रवेश कार्यक्रम सहित कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि देश में आम चुनाव 2024 में होने हैं।
इसे भी देखें झांसी में वांछित चल रहे बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़,दो बदमाशो को लगी गोली।
इसे भी देखें अमृत सरोवर निर्माण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने गंभीर प्रश्न खड़ा किए
बताया गया है कि मध्य प्रदेश में ‘गृह प्रवेशम’ कार्यक्रम में पीएमएवाई (ग्रामीण) के 4.11 लाख लाभार्थियों को अपना घर प्रधानमंत्री के हाथों मिलेगा। एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री रीवा संभाग में 7,573 करोड़ रुपये की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मोदी मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, कोटा-बीना खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला किला रेलखंड को अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण, बिड़ला नगर-उड़ी मोड़ किलो और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखंड विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं को समर्पित करेंगे।
इसे भी देखें रीवा- मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हत्या का मामला दर्ज आरोपी फरार
इसे भी देखें सतना- में ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माणाधीन कार्य को फिर एक बार किसानो ने रोका देखें खबर
ड्रोन उड़ाने पर मनाही
रीवा जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. इसके अलावा शहर में ड्रोन उड़ाने पर सख्त मनाही है. शहर के सभी बड़े होटल मैरिज गार्डन, लॉज, गेस्ट हाउस का अधिग्रहण जिला प्रशासन के द्वारा कर लिया गया है.
इसे भी देखें धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार; गले लगाकर दी बधाई
मकानों की हो रही जांच
कार्यक्रम स्थल से तकरीबन एक से डेढ़ किमी क्षेत्र के आसपास मकानों की जांच की जा रही है. इन मकानों में रहने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की गई. जांच के दौरान कुछ मकानों में किराए से रहने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है .
इसे भी देखें अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ डॉक्टर को बेसबाल के डंडे से धमकाया रुपए को लेकर चल रहा था विवाद
रीवा में पीएम मोदी कार्यक्रम के सुरक्षा मद्देनजर धारा 144
रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम 24 अप्रैल को आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है। विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा श्रेणी एवं संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड, मार्ग के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के 3 किलो मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून एवं अन्य फलाईग ऑब्जेक्ट के होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उक्त स्थल को रेड जोन एवं फ्लाइंग जोन घोषित किया है। कलेक्टर ने कहा है कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के हेलीपैड के दोनों ओर कार्यक्रम स्थल के एक किलो मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाईडर, हॉट बैलून एवं अन्य फलाईग ऑब्जेक्ट के उड़न पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कमर्शियल फ्लाईट इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी। उन्होंने कहा कि उक्त आदेश 23 अप्रैल से 24 अप्रैल शाम 8 बजे तक प्रभावशील रहेगा।
इसे भी देखें बेजुबान पक्षियों के लिए एसपी की अभिनव पहल; पेंड़ो मे मिटटी से बने टांगवाये गए सकोरे
MP की दूसरी वंदे-भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं PM मोदी
पीएम मोदी 24 अप्रैल को रीवा टू इंदौर वंदे भारत ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा दौरे के दौरान वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे सकते हैं। अब तक पीएम मोदी के तय कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन का कोई जिक्र नहीं था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। पीएम मोदी रीवा टू इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
by Er. Umesh Shukla for ‘VIRAT24’ news
इसे भी देखें माता को ज्ञापन सौंपा सीएम को ज्ञान देने की प्रार्थना की कहा- मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल करेंगे
इसे भी देखें अलविदा की नमाज सकुशल हुई संपन्न; नमाज के दौरान सख्त रहा पुलिस का पहरा
इसे भी देखें डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का झांसा देकर चचेरे भाई ने ठगे 15 लाख पैसे लेकर घर से भागा !
इसे भी देखेंरीवा-रीवा शहर में धूमधाम से निकली परशुराम की शोभायात्रा यात्रा
इसे भी देखें रीवा-ओबीसी को राजनीतिक पार्टियां खेल रही फुटबॉल की तरह- ओबीसी महासभा