पीएम के लिए बनाए रास्ते पर दौड़ी भाजपा के झंडे वाली कार…

पीएम के लिए बनाए रास्ते पर दौड़ी भाजपा के झंडे वाली कार…

रीवा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन रीवा में होने जा रहा है, जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है।

रीवा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं यहां पहुंच सकते हैं इसलिए पूरे रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। मंगलवार को एक रोचक घटनाक्रम देखने को मिला। रीवा रेलवे स्टेशन परिसर तक पीएम मोदी के पहुंचने के लिए जीआरपी थाने के बगल से नया रास्ता बनाया गया है।

पीएम के लिए बनाए गए इसी नये रास्ते से होते हुए एक सफेद रंग की कार प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गई। मजेदार बात यह है कि सीधी जिले के भईयालाल की बताई जा रही उक्त कार में पीएम मोदी की फोटो वाला झंडा लगा हुआ था। शायद यही वजह है कि किसी ने कार को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

जब प्लेटफार्म पर काफी समय तक खड़ी रहने के बाद कार चलने लगी तो रीवा स्टेशन प्रबंधन और रेलवे पुलिस अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीरता दिखाते हुए नजर आने लगे। सवाल यह उठता है कि जब काफी समय तक प्लेटफार्म नंबर एक पर ही कार खड़ी रही तो रेलवे मुस्तैद क्यों नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *