परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए अतिथि व्याख्याताओं से 20 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए अतिथि व्याख्याताओं से 20 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

रीवा . अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग रेलवे, एसएससी, पीईबी, एवं नर्सिंग परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण देने के लिए अतिथि व्याख्याताओं से 20 मार्च तक आवेदन आमंत्रित है।
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य ने बताया कि अतिथि व्याख्याता के लिए आवेदक ने प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो। प्राप्त आवेदन पत्रों में से उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

अतिथि व्याख्याताओं को प्रतिकाल खण्ड 800 रूपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा। चयनित व्याख्याताओं को कोविड-19 के अंतिम टीकाकरण का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा तथा केन्द्र में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

इच्छुक आवेदक अतिथि व्याख्याता के लिए 20 मार्च तक केन्द्र के ईमेल पीईटीसीरीवाएट द रेट आफ जीमेल डॉट कॉम या रजिस्टर्ड डाक से या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *