टीआरएस कॉलेज में छात्रों का हंगामा प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
रीवा-टीआरएस कॉलेज में बीकॉम सीए का खराब रिजल्ट आने पर छात्रों द्वारा हंगामा किया गया और प्राचार्य को ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों द्वारा कहा गया कि 1 सप्ताह के अंदर अगर परिणाम में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए अग्रसर होना पड़ेगा दरअसल ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के बी काम सीए का परिक्षा परिणाम दिनांक 06.11.022 को घोषित किया गया जिसमें बहुत विद्यार्थियों को प्रमोट एवं कुछ विद्यार्थियों को अनुपस्थित भी कर दिया गया हैं!और 1 घण्टे मे दो पेपर लिया गया है!जिसमे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को फैल किया गया है !जिसके सुधार एवं संसोधन के लिए महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्या डॉक्टर अर्पिता अवस्थी को छात्र एवं छात्राओं द्वारा ज्ञापन दिया गया महाविद्यालय की प्राचार्या को विद्यार्थियों द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है और अगर एक सप्ताह मे परीक्षा परिणाम मे सुधार ना किया गया तों छात्र बड़ा आंदोलन करने के लिए अग्रसर होंगे जिसकी जावाबदारी महाविद्याल के प्राचार्य की होगी।
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_20221110-134407_WhatsApp-1024x498.jpg)
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2022/11/Screenshot_20221110-134402_WhatsApp-1024x498.jpg)