बड़ी खबर
पन्ना में मंच पर बैठने को लेकर BJP की महिला नेत्री ने दूसरी नेत्री को मारा थप्पड़,जमकर वायरल हो रहा वीडियो
विराट24 न्यूज़-मध्य प्रदेश के पन्ना में 25वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भाजपा नेता चंद्रप्रभा तिवारी ने एक दूसरी नेता नीलम चौबे को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया। कथित तौर पर, दो महिला नेता कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने की व्यवस्था को लेकर आपस में भिड़ गईं।ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा में अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे है। वीडियो में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना के तलैया फील्ड में 25वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया था, इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा सहित शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल, श्रम मंत्री बृजेंद्र सिंह समेत स्थानीय विधायक संजय पाठक भी मौजूद थे. जिसमें चंद्रप्रभा तिवारी और नीलम चौबे भी हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। फिलहाल इस मामले में कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।