पन्ना:नव निर्मित कृषि महाविद्यालय में आगामी 7 से 9 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

नव निर्मित कृषि महाविद्यालय में आगामी 7 से 9 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

पन्ना जिले के लक्ष्मीपुर में नवनिर्मित कृषि महाविद्यालय में काउंसिलिंग के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। पीएटी प्रवेश परीक्षा ने घोषित परिणाम के आधार पर पन्ना के कृषि महाविद्यालय रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए तीसरी और अंतिम काउंसिलिंग की जाएगी। इसमें ऑनलाइन ऑफ कैंपस संयुक्त काउंसिलिंग कार्यक्रम 2022-23 में महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

जानकरों के अनुसार, परीक्षा में मेरिट के आधार पर वेरिफिकेशन करवा चुके उम्मीदवार आगामी 7 से 9 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे इस दौरान महाविद्यालयों के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन भी करना होगा। 13 से 16 फरवरी तक आवंटन पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। जबकि 14 से 17 फरवरी तक विद्यार्थियों को आवंटित महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

महाविद्यालय में फ्री और पेमेंट सीट के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है। इस अंतिम चक्र की काउंसिलिंग में अपग्रेडेशन का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से पन्ना जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 से नवीन कृषि महाविद्यालय पन्ना के विधिवत संचालन की कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन ने अल्पसमय में ही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रवेश व अध्ययन के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयावधि में सुनिश्चित कर ली गई है।

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने नियमित रूप से महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया। इसके फलस्वरूप अब नवीन कृषि महाविद्यालय पन्ना में बीएससी (ऑनर्स) कृषि के उपाधि पाठ्यक्रम के लिए सभी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध हो चुके हैं। अब फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में प्रवेश कार्रवाई पूर्ण होने के बाद कक्षाओं का संचालन शुरू हो सकेगा। 

https://www.virat24news.com/?p=6951

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *