

रास्ते के विवाद को लेकर भाइयों के बीच मारपीट सिर फूटा
खबर रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से है, जहां दुबगवा में रास्ते के विवाद को लेकर भाइयों के बीच मारपीट हुई है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है।

घटना के संबंध में घायल महिला की बेटी रिंकी साकेत ने बताया कि उसके बड़े पापा घुरई और बड़ी मम्मी प्रेमवती साकेत ने उनकी मां चौरसिया साकेत के साथ मारपीट की है, जिनके सिर में गंभीर चोट लगी है, विवाद की वजह रास्ता बताया जाता हैI फिलहाल घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैI
वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।