जिले में अब तक 80.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
रीवा: जिले में एक जून से अब तक कुल 80.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 83.6 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 30 मिलीमीटर, गुढ़ में 17मिलीमीटर, सिरमौर में 115.2 मिलीमीटर, त्योंथर में 20 मिलीमीटर, मऊगंज में 141.3 मिलीमीटर, हनुमना में 68.9 मिलीमीटर, सेमरिया में 62 मिलीमीटर, मनगवां में 99 मिलीमीटर, जवा में 75.2 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी तहसील में 120 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 85.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।