पढ़िए रीवा की दो बड़ी ख़बरें एक साथ…आखिर कैसे APSU के बीएड की छात्रा नदी में डूबी?; महिला तस्करो के जेल जाने से पहले किस तरह कबाड़ी मोहल्ले कि महिलाओ ने किया हंगामा…

पढ़िए रीवा की दो बड़ी ख़बरें एक साथ…

आखिर कैसे APSU के बीएड की छात्रा नदी में डूबी? ;

महिला तस्करो के जेल जाने से पहले किस तरह कबाड़ी मोहल्ले कि महिलाओ ने किया हंगामा

See alsoरीवा- फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

See also रीवा- जनपद अध्यक्ष कलेक्टर और जिला सीईओ से की विकास में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत

इस खबर में रीवा की दो बड़ी ख़बरें एक साथ पढ़िए जिसमे पहली खबर है….एपीएसयू विश्वविद्यालय के बीएड संकाय में पढ़ने वाली छात्रा किस तरह से नदी में दुब गयी; जबकि दूसरी खबर अपराध जगत से जुडी है, जिसका वास्ता रीवा के बहुचर्चित कबाड़ी मोहल्ले से है, जहा पुलिस द्वारा दो महिला तस्करो को जेल ले जाने से पहले कबाड़ी मोहल्ले की अन्य महिलाओ ने हंगामा कर दिया। आइये दोनों खबरों पर विस्तार से नजर डालते है:–

See also रीवा: जेल जाने के पहले तस्कर महिलाओं ने किया हंगामा पुलिस पर फेंके मोबाइल !

See also रीवा- त्योंथर में पेयजल के लिए दो किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर ग्रामीण; कौन है जिम्मेदार

1.एपीएसयू के बीएड की छात्रा नदी में डूबी तलाश जारी:
उल्लेखनीय है कि जिले के चोरहटा थानांतर्गत करहिया स्थित वीहर नदी में नहाने गयी एक छात्रा नदी में डूब गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के B.Ed संकाय में अध्ययनरत है।छात्रा मैथिली सिंह परिहार सतना जिले की रहने वाली है ।

See also रीवा-बीएड की छात्रा नहाते समय नदी में डूबी तलाश जारी देखिये कैसे घटी घटना।

See also रीवा- वेंकट भवन के सामने धरने पर बैठे आंदोलकारी को FORTUNER से कुचलने का किया गया प्रयास
बताया गया कि छात्रा अपने अन्य साथी छात्रों के साथ करहिया स्थित घाट में नहाने के मकसद से गयी थी। जहा नहाते समय छात्रा फिसल कर अपना संतुलन खो बैठी और नदी में डूबने लगी। यह दृश्य देख अन्य साथी छात्रों के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन् फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, तो मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू किया है ।

See also रीवा- बिना नंबर की गाड़ी से घूम रहे लूट के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा; देखें कौन है आरोपी

उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि छात्रा नहाते समय नदी में डूब गई है। जो अपने साथी छात्रों के साथ नहाने पहुंची थी। नहाते समय जो अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई। जिसकी तलाश की जा रही है।गोताखोरों को भी बुला लिया गया है, जिनकी मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। जल्द ही छात्रा को खोज लिया जायेगा।

See also रीवा-कैलाश विजयवर्गीय के विंध्य दौरे से पहले नारायण का धमाका, देखे क्या कहा वर्गीय ने

See also VIRAT SPECIAL- रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला की जानकारी छिपाने के पीछे अधिकारियों की क्या थी मनसा

घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला भी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने पुलिस और गोताखोर बल से जानकारी ली और आगे के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा हमे उम्मीद है की हम जल्द ही कामयाब होंगे। बहरहाल मौजूद लोगो में सुगबुगाहट थी कि युवती गहरे पानी में बह गयी है, और समय ज्यादा हो गया इसलिए छात्रा के बचने की उम्मीद कुछ कम ही है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा….

See also रीवा-वेयर हाउस मैनेजर और मालिक की तानाशाही से किसान ट्रांसपोर्ट परेशान

2.जेल जाने के पहले तस्कर महिलाओं ने किया हंगामा, पुलिस पर फेंके मोबाइल
रीवा के बहुचर्चित कबाड़ी मोहल्ले से है, जहा पुलिस द्वारा दो महिला तस्करो को जेल ले जाने से पहले कबाड़ी मोहल्ले की अन्य महिलाओ ने हंगामा कर दियाI विगत दिनों सिविल लाइन पुलिस ने 11 पेटी नशीली कफ सिरप के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया थाI जिन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही थीI

See alsoरीवा- लोकायुक्त की जाँच में सामने आया जल संसाधन विभाग के करोड़ों का भ्रष्टाचार देखें यह खबर

बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं को न्यायालय में पेश किया, जहां से भारी संख्या में समाज की महिलाएं एकत्र हो गई और जमकर हंगामा कियाI इस दौरान ऐसा लग रहा था, जैसे दुल्हन की विदाई हो रही होI एक तरफ रोना धोना हो रहा था तो दूसरी तरफ आक्रोशित महिलाएं पुलिस की गाड़ी पर अपना मोबाइल फेंक रही थीI

See also रीवा- कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के नाम पर खानापूर्ति; पीड़ित लगाते रहते हैं दफ्तरों के चक्कर

आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र का कबाड़ी मोहल्ला गांजे की मंडी के रूप में प्रचलित है, जहां जमकर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होती हैI जब कभी कभार पुलिस यहां कार्यवाही करती है तो जमकर विरोध भी देखने को मिलता हैI हालांकि महिलाओं का कहना था कि उन्हें झूठा फंसाया गया है, मुख्य आरोपी को पुलिस बचा रही है।

See also डोंगरगढ़ VIP विदाई के चक्कर में सस्पेंड हुए टीआई साहब !

देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस केस में क्या निकल कर सामने आता है, क्या मुख्य आरोपी चिन्हित हो सकेगा? क्या वह पुलिस गिरफ्त में होगा?और सबसे बड़ा सवाल यह है, क्या कबाड़ी मोहल्ला जो नशे का गढ़ बन चूका है, क्या वहा पर इस बार हुई कार्यवाही से कुछ बदलने वाला है? क्या अब कबाड़ी मोहल्ले से नशे का व्यापार नहीं होगा? क्या अब कबाड़ी मोहल्ला नशे की खेप नहीं बेचेगा?

See also रीवा- बिजली के तार से लगी आग ने देखिये कैसे किसानों का घर जलाकर किया ख़ाक

इन सभी सवालो का जवाब तो वक्त के गर्भ में है, जो वक्त आने पर ही पता चलेगा बाकी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों की बात करे तो उनका कहना है कि अबकी बार की कार्यवाही अपने अंजाम तक पहुंचेगी।नशे का व्यापर करने वालो को निष्टो नाबूत कर दिया जायेगा।

See also रीवा- जनपद सदस्य प्रतिनिधि के गाड़ी में असामाजिक तत्वों ने किया पथराव मामला दर्ज

हलाकि ऐसे दावे, ऐसी कार्यवाही कोई पहली बार नहीं हुई है, इसलिए पुलिस के दावे और अंजाम में कितना फासला रहता है, यह तो वक्त ही बताएगा . . .

by Er. Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ NEWS

See alsoरीवा- पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले दो आरोपियों को पैसा सट्टा पर्ची के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *