पढ़िए जिले के कितने कृषको को मिलेगा सीएम कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ ?

जिले के 25747 किसानों को मिलेगा कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ

कृषक ब्याज माफी योजना से सहकारी समितियों को मिलेंगे 36.88 करोड़

 रीवा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 लागू की गयी है। इस योजना के तहत 2 लाख रूपये तक के ऋणी किसानों की ब्याज की राशि पूरी तरह से माफ करके डिफाल्टर किसानों को लाभांवित किया जायेगा। इस योजना से रीवा जिले के 25747 किसान डिफाल्टर के कलंक से मुक्त होंगे। शासन द्वारा कृषक ब्याज माफी योजना से सहकारी समितियों से 36 करोड़ 88 लाख 13 हजार रूपये का भुगतान करेंगी। इस संबंध में उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला ने बताया कि पात्र डिफाल्टर किसानों के आवेदन पत्र 17 मई तक भरवाये जायेंगे। इसके लिए प्रत्येक समिति में शिविर लगाया जा रहा है।

सभी सहकारी समितियों को डिफाल्टर किसानों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। किसानों को 17 मई तक अपने आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर की जानकारी देकर आवेदन पत्र भरना है। सभी समितियों में पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र उपलब्ध हैं। सभी 2 लाख तक के ऋणी डिफाल्टर किसान 17 मई तक आवेदन पत्र भरके ब्याज की राशि से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं।

 उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना से विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 18 सहकारी समितियों में दर्ज 3453 किसान लाभांवित होंगे। इनके ब्याज की राशि 4 करोड़ 38 लाख 90 हजार रूपये है। विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 19 समितियों में दर्ज 3172 किसान लाभांवित होंगे। इनके 7 करोड़ 68 लाख 72 हजार रूपये की ब्याज की राशि माफ होगी। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 24 सहकारी समितियों से जुड़े 3102 डिफाल्टर किसानों की ब्याज की 3 करोड़ 62 लाख 80 हजार रूपये की राशि माफ की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 20 समितियों से जुड़े 3051 किसानों की 4 करोड़ 35 लाख 72 हजार रूपये की ब्याज की राशि माफ होगी। विधानसभा क्षेत्र मनगवां की 19 समितियों के 3659 डिफाल्टर किसानों की 5 करोड़ 29 हजार रूपये की राशि माफ होगी।

 उपायुक्त ने बताया कि कृषक ब्याज माफी योजना से रीवा विधानसभा क्षेत्र की 8 समितियों के 729 किसानों के 93 लाख 18 हजार रूपये की ब्याज माफ होगी। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर की 22 सहकारी समितियों से जुड़े 4186 किसानों को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। इन किसानों की 6 करोड़ 85 लाख 33 हजार रूपये की राशि माफ होगी। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया की 18 सहकारी समितियों के 4395 किसानों को ब्याज माफी का लाभ मिलेगा। इनकी 4 करोड़ 3 लाख 19 हजार रूपये की ब्याज की राशि माफ होगी। ब्याज माफी योजना से 36 करोड़ 88 लाख 13 हजार रूपये की कुल राशि माफ होगी। ऋण सहित यह राशि 84 करोड़ 55 लाख 57 हजार रूपये है। इस योजना से किसानों के साथ साथ सहकारी समितियों तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को भी लाभ होगा। इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ब्याज माफी योजना संजीवनी सावित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *