
गांव में घुसा तेंदुआ, कुत्ते का शिकार किया:नाले के पाइप में बैठकर खाया; ग्रामीण पहुंचे तो झपट्टा मारा
अगली खबर मध्यप्रदेश के धार जिले से है जहा जिले में शनिवार सुबह तेंदुए ने एक कुत्ते का शिकार किया। कुत्ते को नाले के पाइप में ले गया। उसने अपनी भूख मिटाई। ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी और पाइप का सिरे पर पत्थर लगाकर बंद कर दिया, जिससे कि तेंदुआ भाग न सके। घटना उमरबन विकासखंड के ग्राम लुन्हेरा की है।सूचना मिलते ही वन विभाग के दो कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि अधिकारी पिंजरा लेकर पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारियों की हड़ताल होने के कारण जानवर पकड़ने वाले कर्मचारियों की कमी है। ग्रामीण संतोष ने बताया कि तेंदुआ काफी गुस्से में है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। एक ग्रामीण जब पाइप के पास पहुंचा तो तेंदुए ने गुर्राते हुए झपट्टा मारने की कोशिश की।