पेड़ से गिरने पर बच्चा हुआ घायल:सीने के आर-पार हुई 7 इंच की लकड़ी, डाक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान . . .
जबलपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के शिशु शल्य क्रिया विभाग में जटिल आपरेशन कर चार साल के बच्चे की ना सिर्फ जान बचाई बल्कि उसे मौत के मुंह से भी बाहर ले आए।
दमोह जिले का रहने वाला चार साल का बच्चा जब पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ रहा था तभी नीचे गिर गया थाI जिससे कि उसकी छाती में बांस की लकड़ी फंस गई। मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने बच्चे का दूरबीन द्वारा सर्जरी की, बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ और अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
डाक्टर विकेश अग्रवाल ने बताया कि जिस समय बच्चे को मेडिकल कालेज लाया गया था वह काफ़ी शॉक में था, उसका ब्लड प्रैशर भी बहुत कम था। एक दिन तक बच्चे को निगरानी में रखा गया और फिर शनिवार की रात को बच्चे का आपरेशन कर उसके हार्ट के पास से गई टूटी हुई लकड़ी को निकाला गया।
डॉ विकेश अग्रवाल ने बताया कि बच्चे के शरीर में जो लकड़ी घुसी उसने लंग्स को भी डैमेज कर दो हिस्सों में बांट दिया था।