पढ़िए इंदौर में किस तरह से टीचर की चैन चोरी करने वाला पकड़ाया

टीचर की चेन लूटने वाला पकड़ाया:सीसीटीवी से फुटेज के बाद 24 घंटे में दबोचा, दूसरे थाने की पुलिस आज करेगी पूछताछ

इंदौर में विजयनगर के बाद परदेशीपुरा पुलिस ने भी चेन लूटने करने वाले एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर मंगलवार रात को दबोच लिया है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद लगातार परदेशीपुरा थाने की टीम आरोपी की धरपकड़ में लगी थी। रात में उसे हीरा नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को द्वारकापुरी में हुई बुजुर्ग महिला से चेन लूट के आरोपी के बारे में पुलिस को सुराग नही मिले हैं।

राजेन्द्र नगर में भी पुलिस ने एक चेन लूट के मामले में केस दर्ज किया है।परदेशीपुरा TI पंकज द्विवेदी की टीम ने योगेन्द्र उर्फ बंटी पुत्र कृष्णचंद यादव निवासी मंगलनगर हीरानगर को पकड़ा है। आरोपी ने मंगलवार की देर शाम पाटनीपुरा में रागिनी तिलवणकर की सोने की चेन पल्सर सवार बदमाश ने लूट ली थी। रागिनी निजी स्कूल में टीचर है जो अपनी बहन माया के घर आई थी। पुलिस ने इस मामले में परदेशीपुरा पुलिस के जवानों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाश की पहचान योगेन्द्र उर्फ बंटी के रूप में की।

आरोपी को मंगलवार देर रात थाने लेकर आया गया है। उससे अभी और वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।आजाद नगर में भूमिका पुत्र घनश्याम शिंदे निवासी अमन नगर मूसाखेड़ी के साथ पुलिस पेट्रोल पंप के सामने मोबाइल लूट की वारदात हो गई। भूमिका ने बताया कि वह अपने पैदल जाते समय मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने झपट्‌टा मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज किया है। इधर लसूड़िया पुलिस ने खालसा चौक में दीपक से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी अंकित वर्मा ओर सुमित मंडारे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के वारदात करते समय दीपक ने बाइक नंबर देख लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *