चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार ने ASI से की झूमाझटकी, दर्ज हो गयी एफआइआर
भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस आरक्षक के साथ एक बाइक सवार युवक ने झूमाझटकी कर गाली-गलौच कर दी।
पुलिस आरक्षक ने उसे बिना हेलमेट बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने हुए चेकिंग पांइट पर रोका था। हनुमानगंज थाना पुलिस ने ट्रैफिक थाना के एएसआइ की शिकायत पर बाइक नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।
हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक एएसआई गजेन्द्र सिंह ट्रैफिक थाना में पदस्थ हैं। रविवार सुबह उनकी ड्यूटी आरक्षक लोकेन्द्र और सतीश के साथ सिंधी कालोनी चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर के पास मेन रोड पर लगी थी।
एएसआई गजेन्द्र सिंह दोनों आरक्षकों के साथ वाहन चेकिंग के लिए पाइंट लगाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे थे। तभी करीब साढ़े ग्यारह बजे काजी कैम्प की तरफ से बाइक चालक बिना हेलमेट के मोबाइल पर बात करता हुआ आता दिखाई दिया।वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस आरक्षक के साथ बाइक सवार युवक ने झूमाझटकी कर गाली-गलौच कर दी।