पंचायत सचिव की पिटाई का वीडियो वायरल ….
पंचायत सचिव की पिटाई से आक्रोशित उसकी पत्नी ने किया हंगामा
चप्पल से युवक की पिटाई
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो रीवा जिले के गंगेव जनपद के पताई ग्राम पंचायत का बताया जाता है I
मिली जानकारी के मुताबिक लाडली बहना योजना अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं , साथ ही पंचायतों में ईकेवाईसी का भी कार्य किया जा रहा है I
इसी बीच किसी बात को लेकर बैठा युवक आक्रोशित हो जाता है और सचिव के साथ मारपीट करने लगता है , पास में खड़े किसी व्यक्ति ने उक्त घटना का वीडियो बना लिया, साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंची और पंचायत सचिव के भतीजे की चप्पलों से पिटाई कर दी , जैसे ही उस महिला की नजर सचिव के भतीजे पर पड़ी तो वह देखी की वीडियो बना रहा है, जिससे आग बबूला होकर भतीजे की पिटाई कर दी I
मामला लालगांव चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पताई का है उक्त खबर का विराट24 पुस्टि नहीं करता लेकिन जिस तरह से महिला के द्वारा पिटाई की जा रही है उससे लगता है कि मामा की बहनों में अब बहना योजना को लेकर काफी उत्साह है ।