हिमाचल प्रदेश में स्थित खजियार हिल स्टेशन को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है.
पार्टनर के साथ रोमांटिक वाइब्स लेने के लिए आप रानीखेत का रुख कर सकते हैं.
शादी के बाद ज्यादातर कपल्स हनीमून पर जाने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में मालदीव जैसी कुछ फेमस लोकेशन्स शादीशुदा कपल्स की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन (Honeymoon destinations) में शामिल होती हैं. हालांकि, अगर आप नोएडा के आसपास रहते हैं और हनीमून के लिए किसी शानदार जगह की तलाश कर रहे हैं तो कुछ जगहों की सैर करके आप अपनी मैरिड लाइफ की बेस्ट शुरुआत कर सकते हैं.
हिल स्टेशन्स पर हनीमून प्लान करना अमूमन सभी कपल्स का सपना होता है. वहीं, देश के कई हिल स्टेशन्स हनीमून के लिए ही जाने जाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं नोएडा के पास मौजूद कुछ फेमस हिल स्टेशन्स के नाम, जहां का सफर प्लान करके आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.
खजियार, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में स्थित खजियार हिल स्टेशन को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. चारों तरफ हिमालय पर्वतों, झीलों, झरनों और जंगलों से घिरा खजियार कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.
मोरनी हिल्स, हरियाणा
दिल्ली से लगभग 277 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरनी हिल्स खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. हरियाणा के इस फेमस हिल स्टेशन पर आप पार्टनर के साथ रंग-बिरंगे फूलों और मनमोहक पक्षियों का दीदार कर सकते हैं. साथ ही मोरनी हिल्स पर आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी ट्राई कर सकते हैं.
मशोबरा, हिमाचल प्रदेश
नोएडा से लगभग 385 किलोमीटर दूर स्थित मशोबरा भी हनीमून के लिए बेस्ट जगह हो सकती है. यह हिमाचल प्रदेश में है. मशोबरा में आप रॉयल बंगाल टाइगर के साथ-साथ कई विदेशी पशु-पक्षियों को देख सकते हैं. साथ ही पार्टनर के साथ जंगल सफारी का लुत्फ उठाकर आप अपने सफर को शानदार बना सकते हैं.
रानीखेत, उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थित रानीखेत को राजा सुधारदेव ने रानी पद्मिनी के लिए बनवाया था. पार्टनर के साथ रोमांटिक वाइब्स लेने के लिए आप रानीखेत का रुख कर सकते हैं. वहीं, रानीखेत में पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करके आप अपने सफर को खास और यादगार बना सकते हैं.
औली, उत्तराखंड
उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन्स में शुमार औली को कपल्स की फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाता है. हिमालय की गोद में बसा औली सर्द हवाओं, रंग-बिरंगे फूलों और बर्फ से ढकी चोटियों के लिए भी मशहूर है. ऐसे में औली की ट्रिप प्लान करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.