यह टूर मुंबई से शुरू होगा.
आईआरसीटीसी असम और मेघालय की यात्रा के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है.
किराया 49100 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
यह पैकेज पूरे 8 दिन और 7 रात का है.
अगर आप कुछ दिनों की छुट्टी पर जाकर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी आपको 50 हजार रुपये से भी कम में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में घूमने का एक बेहतरीन मौका दे रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको असम और मेघालय घूमने का मौका मिलेगा.
इस टूर की अवधि 8 दिन और 7 रात रखी गई है. इस दौरान आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग और मॉलिंनॉन्ग की डेस्टिनेशन कवर करते हुए नार्थ ईस्ट के इतिहास, संस्कृति और प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे. आइए जानते हैं इस पैकेज में क्या है खास और इस पर आपको कितना खर्च करना होगा.
टूर पैकेज में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज के जरिए अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 63600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 51800 रुपये है. इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 49100 रुपये खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 41700 रुपये का चार्ज है.
पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेगी?
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी. यह टूर मुंबई से शुरू होगा जिसमें आपको सबसे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा. वहीं टूर पूरा होने पर फिर से गुवाहाटी से मुंबई फ्लाइट से ले जाया जाएगा.
5 मार्च 2023 को शुरू होगी यात्रा?
इस टूर पैकेज के तहत आपकी यात्रा मुंबई से 5 मार्च 2023 को शुरू होगी जो 12 मार्च को वापस मुंबई आकर खत्म होगी. 8 दिन और 7 रातों के इस ट्रिप में आपको नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा.