नींबू के इस किस्म के बारे में आपने न सुना होगा, ना ही पढ़ा होगा!

see also गृहमंत्री बोले- आतंकियों के लिए मप्र पुलिस पेस्टीसाइड की तरह !

see also धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर विधायक सज्जन सिंह ने दिया था आपत्तिजनक बयान वीडियो जारी कर मांगी माफी

नींबू के इस किस्म के बारे में आपने न सुना होगा, ना ही पढ़ा होगा!

  • इस नींबू का वजन देखकर हो जाएंगे हैरान
  • साइज है बड़ा
  • रीवा का किसान करता है इसकी खेती
  • प्रत्येक साल दो से तीन लाख रुपए कमाते है
  • तकरीबन 60 ढिसमिल में नींबू लगाया हुआ हैं

see also राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पंहुची मथुरा…कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

रीवा: नींबू की जरूरत फायदे तो सभी जानते है, साथ ही नींबू का शरबत भी लोगों को काफी पसंद होता है. लेकिन क्या आपने ऐसा नींबू भी देखा है जो विशालकाय हो।
एक नींबू का वजन 2.6 किलोग्राम से लेकर 3 किलो तक का हो. इस नींबू के वजन के बारे में जान कर इसपर यकीन करना मुश्किल होगा कि क्या सच में इतना बड़ा नींबू भी हो सकता है!

हो सकता है की अब तक आपने कई ऐसे फल और सब्जियों के बारे में सुना होगा, जो कि अपने औसतन आकार से कहीं ज्यादा बड़ी हो जाती हैं. लेकिन शायद ही आपने कभी यह सुना होगा कि एक दो से तीन इंच का नींबू भी इतना बड़ा हो सकता है कि लोग उसे कोई बड़ा मोसम्बी या तरबूज समझ बैठे।

see also सतना रेलवे स्टेशन पर 5 बैग के साथ पकड़ाए 2 संदिग्ध 3 पुलिस को चकमा देकर भागे,पुलिस को दिखाई ऊंची धौंस

see also सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों ने गवई जान, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

सुनने में ये बात बेतुकी लग रही होगी. मगर ये सच है और इस नींबू को रीवा के किसानों के द्वारा उगाया जाता है।

रीवा शहर मुख्यालय से तकरीबन 13 किलोमीटर की दूरी पद स्थित गांव कपुरी के किसान लकी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वो दो से तीन किलो के नींबू का उत्पादन करते है.किसान में यह भी जानकारी दी कि यह नींबू पथरी के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है. लवकेश सिंह उर्फ लकी उत्पादित नींबू को मंडी में बेचकर अनुमानित प्रत्येक साल दो से तीन लाख रुपए कमाते है।

see also पोक्सो कोर्ट न्यायालय ने फिर रचा इतिहास” 9 वर्षीय बालक से दुराचार के आरोपी को फांसी की सजा

see also रीवा कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में जमीनी विवाद के मामले लेकर पहुंचे सैकड़ों पीड़ित

किसान इसके अलावा परंपरागत खेती करते हैं और सब्जियों का उत्पादन भी करते हैं. किसान का कहना है कि उन्होंने तकरीबन 60 ढिसमिल में नींबू लगाया हुआ हैं।

see also रीवा: वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों का आंदोलन.

see also रीवा में दबंगों ने शासकीय रास्ते में तार बाड़ी पेड़ लगाकर किया विक्रमण आदिवासियों का रास्ता बंद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *