नाम गुलाबी टोला , निवासी सड़क के लिए मोहताज
विराट24- विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों को मुंह चिढ़ाती 1 ग्राम पंचायत है। जहां आने जाने के लिए सड़के नहीं है, जो सड़क है भी तो इतनी बदहाल की फोर व्हीलर वाहनों के चेंबर जमीन से टकरा जाते है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा सरपंच सचिव और विधायक से नहीं कही,लेकिन फरियाद लगाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। दरअसल मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के छोटी राउसर गुलाबी मोहल्ले का है, इस मोहल्ले का नाम तो गुलाबी है, लेकिन हाल बदहाल है।