नवनीत भसीन (पूर्व एस.पी. रीवा) और रीवा_जानिये उनके विवादित कार्यकाल के बारे में कुछ विशेष…

रीवा की कमान विवेक सिंह (IPS) को

नवनीत भसीन(Sr. IPS) का सबसे ज्यादा विवादित रहा कार्यकाल

जमकर हुए अपराध

रीवा : जिले को शांति का टापू कहा जाता रहा है I यहां कभी भी कोई बड़ा बलवा विवाद नहीं हुए , हर त्यौहार भाई चारे के साथ मनाए जाते रहे है I

इसे भी देखिये शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर अब बच्चे भी हुए शामिल पुलिस को दी चेतावनी

इसे भी देखिये रीवा- मंदबुद्धि छात्रा वास पहुंचे कलेक्टर एसपी छात्राओं के साथ समय किया व्यतीत देखे क्या कहा

पार्षद राकी हत्याकांड और पटेल वर्ग की युवती की हत्या और जेपी कांड मामले को छोड़ दिया जाए तो कभी ‘लॉ एंड आर्डर’ की स्थित नहीं बिगड़ी I शांति का टापू कहे जाने वाले रीवा को डेढ़ साल पहले नजर लगी और अचानक जहां अपराध बढ़े वहीं अवैध मादक पदार्थों की जमकर बिक्री हुई I

इसे भी देखिये चैत्र नवरात्र के पर्व पर हो रहा था आयोजन, यज्ञशाला में लगी भीषण आग…देखे वीडियो

इसे भी देखिये सिंगरौली में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश…कई इलाकों में गिरे ओले

सोशल मीडिया में जमकर मारपीट के वीडियो वायरल हुए I कट्टा -फर्जी पिस्टल लहराने वालों की बाढ़ आ गई I

हद तो यह हो गई कि , पूरे जिले में फर्जी एफआईआर दर्ज करने , सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को कम करने के लिए टॉर्चर करने का सिलसिला जारी हुआ I कुल मिलाकर अगर यह कहे कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कार्यकाल सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए रहा  तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ,इनके कार्यकाल में ना तो विभाग के कर्मचारी खुश रहे ना आम जनता, आंकड़ों की मानें तो 2021-22 और 23 में जितनी हत्याएं हुई उतनी रीवा जिले में कभी नहीं हुई, जितने मारपीट के वीडियो वायरल हुए उतने वीडियो कभी वायरल नहीं हुए, जिस तरह से लगातार चोरियां हुई और उनका खुलासा नहीं हुआ I

इसे भी देखिये रीवा- पंचायत सचिव की पिटाई से आक्रोशित उसकी पत्नी ने किया हंगामा चप्पल से युवक की पिटाई 

इसे भी देखिये लक्ष्मी आयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; देखिये जायजा लेने पहुंची कलेक्टर ने क्या कहा

चैन स्नैचिंग हुई उनके आरोपी नहीं पकड़े गए ,हत्याओं की तो बाढ़ सी आ गई , जिसके पीछे जन चर्चा है कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा I पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सिर्फ चाटुकारों को खुश करने के लिए उन्हीं से वाहवाही पाने के लिए कार्य करते रहे I

अगर इनके पहले एक दशक में पदस्थ रहे पुलिस अधीक्षकों की बात की जाए तो चाहे वह वेद प्रकाश शर्मा हो ,शाहिद अवसार, उमेश जोगा,बीएस चौहान ,आकाश जिंदल, ललित शाक्यवार, संजय सिंह, सुशांत सक्सेना ,आबिद खान ,राकेश कुमार सिंह  हो किसी के कार्यकाल में ना तो इतना अपराध बढ़ा और ना ही खुलेआम पुलिस को चुनौतियां दी गई ,हद तो यह हो गई कि जहां ट्रकों में गांजा पकड़े जा रहे थे ,वहीं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के पदभार ग्रहण करते ही गांजा कोरेक्स पर कार्यवाही शून्य जैसे हो गई I ऐसा लगा जैसे पूरी तरह से सांति हो गई हो।

इसे भी देखिये खाना खाते वक्त कुछ लोगों ने की फायरिंग; देखिए कैसे 11 वर्ष के मासूम बच्चे को लगी गोली !

इसे भी देखिये रीवा- नगर निगम के बजट पर परिषद में हुई चर्चा देखिए पार्षदों ने क्या रखी बात

जब कि शहर से लेकर गांव तक जम कर अवैध कारोबार हुआ वीडियो वायरल हुए, जुआ सट्टा का कारोबार जमकर फला फूला,आप को बता दे कि सबसे ज्यादा गांजा और कोरेक्स में अगर किसी पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की थी तो वह थे राकेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रहते उमेश जोगा और आकाश जिंदल ने।

इसे भी देखिये पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना से पूर्व भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

इसे भी देखिये रीवा की कमान विवेक सिंह को, नवनीत भसीन का सबसे ज्यादा विवादित रहा कार्यकाल जमकर हुए अपराध

जन चर्चा तो यह भी है कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनने के बाद इसलिए रीवा लाया गया था कि विरोधियों को नेस्तनाक बूत किया जाए ,कई ऐसे निर्णय लिए गए जिन से स्पष्ट हुआ कि पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सिर्फ नेताओं के इशारे पर नाचते रहे I काउंटर मामला दर्ज करना जैसे जिले के थाना प्रभारियों की आदत सी हो गई है, जिससे  माना जा रहा है कि एक दशक में इस तरह से लचर पुलिस व्यवस्था कभी नहीं हुई I

इसे भी देखिये सतना: ASI ने जनपद पंचायत के आवास पर किया कब्जा ! सरकारी ताला तोड़कर लगाया खुद का ताला

इसे भी देखिये रीवा- मेला देखने गए युवक की हुई पिटाई; बीच- बचाव करने गई महिला को भी मारा !

थाना प्रभारी पुलिस लाइनों में जूते घिसते  रहे और एएसआई एसआई थानों की कमान संभाली और पूरे जिले में जमकर वसूली हुई, झूठे मामलों में फंसाकर शोषण के साथ-साथ महिला अपराध दुष्कर्म अपहरण हत्या तस्करी के मामलों को बढ़ावा मिला I

इसे भी देखिये कटनी: भाजपा ने घोटा लोकतंत्र का गला…कांग्रेस विधायक ने लगाया आरोप

इसे भी देखिये रीवा- ग्राम रोजगार सहायकों ने देखिये किन समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

इसे भी देखिये ऐसा क्या हुआ की मंडप छोड़कर भागे दूल्हा दुल्हन

अब देखने वाली बात यह है कि नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एसपी नवनीत भसीन के पद चिन्हों पर चलते हैं या इसके पहले रीवा की कमान संभाल चुके पुलिस अधीक्षको की तर्ज पर आम जनता को न्याय दिला पाते हैं, यह तो पदभार ग्रहण करने के बाद पता चलेगा I

इसे भी देखिये रीवा 20 हज़ार की रिश्वत की असफल ट्रेप कार्यवाही,S.I रानू वर्मा और T.I सुनील गुप्ता ने मांगी थी रिश्वत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *