नरौरा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की माइंस की नहर में डूबा युवक शव बरामद
रीवा : जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौकी अंतर्गत बैजनाथ पंचायत के नरोरा गांव से निकलती अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की माइंस नहर में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला है जिसकी पहचान मनोज केवट पिता परमेश्वर दिन केवट उम्र 21 वर्ष निवासी नरौरा के रूप में हुई है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल साथ ही परिजनों ने हत्या की जताई आशंका मौके पर भारी भीड़ जुटी .
जिसके बाद परिजनों ने नौबस्ता पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस शव पंचनामा कर कार्यवाही में जुटी। बताया जाता है कि उक्त माइंस अवैध रूप से संचालित हो रही थी जिस में युवक का शव बरामद हुआ है . फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया .