नईगढ़ी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सीएमओ खेल रहे अपने पराये का खेल

नईगढ़ी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सीएमओ खेल रहे अपने पराये का खेल

नईगढ़ी नगर परिषद में अपने पराये का खूब खेल चल रहा है ,दरअसल अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर व्यापारियों के साथ  सौतेला व्यवहार किया गया है I

आज नईगढ़ी नगर परिषद के व्यापारियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखा गया व्यापारियों ने इसका खुलकर विरोध किया है बेमौसम हुई बारिश से व्यापारियों की दुकान में पानी भर गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान भी हुआ हैI

एक तो बेमौसम हुई बरसात से नईगढ़ी नगर परिषद के व्यापारियों की दुकान में  पानी भर गया,जिससे व्यापारियों में  आक्रोश देखा गया,व्यापारियों का कहना है कि ना तो हमें सौच के लिए शौचालय है ना पीने के लिए पानी की व्यवस्था, टैक्स के नाम पर लगातार मनमानी वसूली और किराया लेने में नगर परिषद मस्त है ,नगर परिषद नईगढ़ी के द्वारा व्यापारियों के दुकान के सामने लगे टीम सेट को हटाकर अतिक्रमण हटाने का हवाला देकर नगर परिषद के द्वारा जो कार्यवाही की गईI

व्यापारियों ने इसका  खुलकर विरोध किया व्यापारियों का कहना है कि हम जिस दुकान में अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं यह सभी दुकाने नगर परिषद की हैं और नगर परिषद के द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई हैI जिससे बारिश होने के बाद हम अपने दुकान में रखे सामान को सुरक्षित कर सकें हम सब लोगो के द्वारा टीन सेट लगाकर पानी से बचाव के लिए व्यवस्था किए थे जिसे नगर परिषद नईगढ़ी के सीएमओ संजय सिंह के द्वारा तानाशाह रवैया को अपनाते हुए हटा दिया गया एवं कुछ व्यापारियों की टीन सेट भी जप्त कर लिए गएI

वही नगर परिषद के अंतर्गत ही अपने और पराए का खेल भी जमकर चल रहा हैI जहां नगर परिषद अध्यक्ष के कुछ करीबियों के दुकान में न तो नगर परिषद के सीएमओ संजय सिंह को दिखाई दिया, न हीं  अन्य किसी जिम्मेदार को मुख्य सड़क से 15 फीट बाहर लगे टीन सेट को अतिक्रमण के नाम पर हटाना समझ से परे है।

जहां अक्सर देखा जाता है कि जाम की स्थिति निर्मित होती है और घंटों तक जाम लगता है वहां पर किसी प्रकार की कोई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई वहीं जहां पर सड़क के अगल-बगल पर्याप्त जमीन उपलब्ध थी वहां पर अतिक्रमण हटाया गया, सड़क के किनारे जो पेड़ पौधे लगे हुए हैं वह सड़क पर झुके हुए हैं लेकिन वह अतिक्रमण नगर परिषद के जिम्मेदारों को दिखाई नहीं देता ।

आज नईगढ़ी नगर परिषद के व्यापारियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखा गया व्यापारियों ने इसका खुलकर विरोध किया है बेमौसम हुई बारिश से व्यापारियों की दुकान में पानी भर गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान भी हुआ है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *