मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री की ‘द केरल स्टोरी’, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर की घोषणा, देखें
भोपाल: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को देश भर में रिलीज हुई है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘ द केरल स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर यह घोषणा की। उन्होंने वीडियो में कहा कि इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। इसलिए मध्य प्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।
वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं, ‘द केरल स्टोरी लव जिहाद, धर्मांतरण एवं आतंकवाद के षडयंत्र को उजाकर करती है, उसके घिनौने चेहरे को सामने लाती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां, लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं, उनकी कैसे बर्बादी होती है, ये फिल्म बताती है। आतंकवाद के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती है। ये फिल्म जागरुक करती है। मध्यप्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के विरुद्ध कानून बनाया है। ये फिल्म सभी को देखना चाहिए। बालकों को भी, बच्चों को भी, बेटियों को भी देखना चाहिए तथा इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को करमुक्त कर रहा है।’
हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय को लेकर कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। न्यायमूर्ति एन नागारेश और न्यायमूर्ति सोफी थॉमस की पीठ ने कहा कि निर्माताओं ने दलील दी कि उनकी मंशा “भड़काऊ टीजर” जारी करने की नहीं थी। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।
फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं “लगभग 32,000 महिलाओं” की खोज पर आधारित है। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत एवं दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया।
फिल्म द केरल स्टोरी, 5 मई को रिलीज हुई थी, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स, फिल्म के लिए डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ ही साथ अभिनेत्री अदा शर्मा की भी प्रशंसा कर रही है। बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है।