देशद्रोही तत्वों को मजबूत करती है कांग्रेस,बीजेपी ही कर सकती है राज्य की रक्षा:अमित शाह

कर्नाटक में बोले अमित शाह- देशद्रोही तत्वों को मजबूत करती है कांग्रेस, बीजेपी ही कर सकती है राज्य की रक्षा

                  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने पीएफआई के 1700 सदस्य !

            मंगलुरु. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में अभी 5-6 महीने का वक्त है, लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने यहां अपनी सरकार बनाए रखने के लिए अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को दक्षिण कर्नाटक के पुत्तुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कर्नाटक को केवल बीजेपी सरकार ही सुरक्षित रख सकती है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने यहां मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने पीएफआई के 1700 सदस्यों को रिहा कर दिया था और भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया और इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया.’ इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पर देशद्रोही तत्वों को मजबूत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कभी कर्नाटक की रक्षा नहीं कर सकती.

         अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके (कर्नाटक) पास केरल है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. अगर आप कर्नाटक को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. कर्नाटक में पीएम मोदी के नेतृत्व में केवल भाजपा सरकार ही ऐसा कर सकती है.’

                 वहीं अपनी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ‘इस बजट में पीएम मोदी ने हर पंचायत में बहुआयामी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) स्थापित करने का फैसला किया है. भारत में 3 साल के भीतर 2 लाख नए पैक्स स्थापित किए जाएंगे. यहां प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स होगा.’ 

https://www.virat24news.com/?p=7180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *