दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव

कफ सिरप परिवहन करने वाले वाहन का मालिक गिरफ्तार

विराट24 न्यूज़, रीवा । पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब वाहन मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया है। विगत दिनों सोहागी पुलिस के द्वारा अल्टो कार से 4 पेटी नशीली कप सिरप बरामद की गई थी। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था, वाहन मालिक समदर्शी सतनामी निवासी बैकुंठपुर को भी आरोपी बनाया गया था जो घटना के बाद फरार हो गया था। मंगलवार को सोहागी पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया।

0000000000000000

पुराने जमीनी विवाद को लेकर वृद्ध के साथ मारपीट

विराट24न्यूज़, रीवा । पुराने जमीनी विवाद को लेकर 60 वर्षीय वृद्ध के साथ तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना सिरमौर थाना क्षेत्र के राजगढ़ की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार शीतला प्रसाद मिश्रा पिता जगन्नाथ मिश्रा उम्र 60 वर्ष निवासी राजगढ़ का गांव के महेश पांडेय के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गई । इसी दौरान महेश पांडेय अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शीतला प्रसाद को घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया है और मामले की विवेचना कर रही है।

0000000000000000000

दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने थाने का किया घेराव

गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही दबे पांव निकले

विराट24 न्यूज़, रीवा । घर में घुसकर किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दूसरी वार पनवार थाने का स्थानीय लोगों ने घेराव किया । जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। मंगलवार को किए गए घेराव आंदोलन की उस समय हवा निकल गई जब आंदोलनकारियों को पता चला कि आरोपी पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं । आंदोलन कारी जानकारी मिलते ही दबे पांव निकलने में ही अपनी भलाई समझी। गौरतलब है कि पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती ने रिंकू दुबेदी, संतु कॉल और कामता चतुर्वेदी नाम के युवकों पर घर में घुसकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसमें मुख्य आरोपी रिंकू दुबेदी और संतु कोल को पनवार पुलिस गिरफ्तार कर लिया है । जबकि कामता चतुर्वेदी फरार बताया जाता है। बिना जानकारी के ही स्थानीय लोगों ने मंगलवार को पनवार थाने का घेराव कर दिया ,जब उन्हें जानकारी हुई कि मामले की विवेचना एसडीओपी के द्वारा की जा रही है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिसके बाद आंदोलनकारी शांत हो गए। गौरतलब है कि इस मामले में शिकायत होने के दिनांक से ही राजनैतिक दबाव शुरू हो गया था , किशोरी की शिकायत पर अजाक थाने में मामला पंजीबद्ध किया गया था ,उस समय भी आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही, जबकि मामला अजाक थाने में दर्ज किया गया था, इसके पहले भी स्थानीय लोगों ने पनवार थाने का घेराव कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दबाव बनाया था।

000000000000000

अवैध रूप से बिक्री करने ले जाई जा रही शराब पकड़ाई दो आरोपी हिरासत में
विश्वविद्यालय पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में की कार्यवाही

विराट24 न्यूज़, रीवा। मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में विश्वविद्यालय पुलिस मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग क्षेत्रों से दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से पचास -पचास पाव देशी शराब जप्त की गई है। पहली कार्यवाई बोदा बाग में की गई है जहां अतुल मिश्रा पिता संजय मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी महाजन टोला गड्डी रोड झोले में 50 पाव शराब लेकर जाते हुए पकड़ा गया है, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
वहीं दूसरी कार्यवाई आनंद नगर में की गई है, जहां नवल यादव पिता राजमणि यादव को झोले में शराब लेकर जाते हुए वेयरहाउस के पास से हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

000000000000000000000000

नशीली कफ सिरप के साथ युवक पकड़ाया
घर के पीछे भूसे में छिपाकर रखा था ऑनरेक्स

विराट24 न्यूज़ रीवा । हनुमना पुलिस मुखबिर की सूचना पर नशीली कफ सिरप की बिक्री करने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ किया तो युवक घर के पीछे बगीचे में भूसे के नीचे दबा कर रखी नशीली कब सिर्फ बरामद करा दिया । पुलिस को 17 सीसी नशीली कफ सिरप मिली है। युवक से पूछताछ कर मुख्य दुकानदार तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार राकेश केसरी निवासी हनुमना वार्ड क्रमांक 11 लंबे समय से नशीली कफ सिरप की बिक्री कर रहा था, पूछताछ में युवक उत्तर प्रदेश से नशीली कफ सिरप लाकर बेचने की बात बताई है। जिससे व्यापारी तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।

00000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *