दुनिया के इस देश में पीने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं

आखिर दुनिया में किस देश में पीने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं?

पूरे विश्व में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां नहीं हैं पीने के पानी की एक बूंद?

सऊदी अरब वो एक मात्र देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. यहां के लोग पानी पीने के लिए समुद्र के पानी पर आश्रित रहते हैं.

सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में खर्च करता है. इस प्रक्रिया में वो करीब रोजाना 105 लाख रियाल (SAR) खर्च कर देता है. अगर 105 लाख रियाल को भारतीय मुद्रा में बदले तो ये लगभग रूपये 23,03,41,672 यानि 23 करोड़ रूपये रोज सिर्फ पीने के पानी के जुगाड़ में खर्च हो जाते है.

सऊदी डिसालिनेशन तकनीक के जरिए रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *