दिवाली नही, ये जलता हुआ ट्रांसफार्मर है! सतना से बिजली विभाग की अकर्मण्यता बयां करती खबर…

दिवाली नही, ये जलता हुआ ट्रांसफार्मर है! सतना से बिजली विभाग की अकर्मण्यता बयां करती खबर…

सतना: ट्रांसफॉर्मर में कचड़े के ढेर से  आग लगी है,घण्टो  ट्रांसफॉर्मर जलता रहा पर सूचना के बाद भी  जिम्मेदार नही पहुचे मामला सतना सहर के घनी आवादी बस्ती वाले राजेंद्रनगर कालोनी का है जहां मुख्य मार्ग गली नम्बर 9 के सामने लगे टॉन्सफार्मर में अचानक आग लग जाती है, आग की लपट इतनी तेज होती हैं कि आसपास के दुकान संचालक अपनी दुकानें बंद कर बाहर आ जाते है.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की जानकारी घण्टो पहले कंट्रोल रूम को जानकारी दी जा चुकी थी, बड़ी मुश्किल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो आई लेकिन वह भी आग नही बुझा रही थी.

फ़ायर ब्रिगेड में बैठे कर्मचारियों ने कहा ट्रांसफॉर्मर की लाइट नही कटी है हम आग नही बुझा सकते, हमे करेंट लग सकता है.

घण्टो बाद ट्रांसफॉर्मर की लाइट काटी गई जिसके बाद आग बुझाई गई, तब तक ट्रांसफॉर्मर जलकर खाख हो चुका था, वही पूरे राजेन्द्र नगर मोहल्ले की लाइट गुल होने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

वही लोगो का कहना है अगर समय रहते जिम्मेदार ट्रांसफार्मर की आग बुझा देते तो ट्रांसफॉर्मर पूर्णतः जलने से बच जाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *